उपहार देने के बहाने सीआईएसएफ अधिकारी से सवा लाख रुपये की ठगी का आरोप

कोरबा 11 दिसम्बर। सीआईएसएफ के एक अधिकारी ने डेढ़ माह पहले शहर के एक शोरूम से नई कार खरीदी। कुछ दिन बाद एक कंपनी ने कार खरीदी पर गिफ्ट देने के बहाने सवा एक लाख रुपए की ठगी कर ली।

बताया जा रहा हैं एनटीपीसी में नियोजित सीआईएसएफ में कैलाश सिंह अधिकारी है। वे सपरिवार एनटीपीसी कॉलोनी में निवासरत है। कैलाश ने करीब डेढ़ माह पहले 18 अक्टूबर को शहर के कोसाबाड़ी स्थित एक शोरूम पहुंचकर नई कार खरीदी थी। इसके एक माह बाद उन्हें मोबाइल से कॉल आया। जिसमें कार खरीदने पर उपहार का ऑफर बताया गया। इसके लिए उन्हें परिवार सहित 29 नवंबर को शहर के एक होटल में बुलाया गया। जहां कार्यक्रम आयोजित किया गया था। इस दौरान कंपनी के मैनेजर सहित अन्य लोगों ने मुलाकात की। उन्हें उपहार के तौर पर कौशाम्बी दिल्ली का हॉलिडे पैकेज दिया गया। जिसके लिए कुछ दस्तावेज में हस्ताक्षर कराए गए। भरोसे में उन्होंने ज्यादा ध्यान नहीं दिया। लेकिन बाद में उनके क्रेडिट कार्ड से करीब सवा 1 लाख रुपए निकाल लिए गए। बैंक से पता करने पर धोखाधड़ी का पता चला। जिसके बाद सीआईएसएफ अधिकारी ने सीएसईबी चौकी पहुंचकर रिपोर्ट लिखाई। पुलिस ने मामले में आरोपियों के खिलाफ धोखाधड़ी का केस दर्ज कर लिया।

Spread the word