निहारिका क्षेत्र में हुए अतिक्रमण पर चला नगर निगम का बुलडोजर
कोरबा 10 दिसंबर। निहारिका क्षेत्र स्थित स्मृति उद्यान के बाजू में वाहन पार्किंग की जगह पर एक व्यक्ति द्वारा ठेला रखकर अतिक्रमण कर लिया गया था,उक्त अतिक्रमण की शिकायत चौपाटी स्थित परिसर के व्यापारियों ने नगर निगम आयुक्त एवं कलेक्टर जन दर्शन में किया था, जिसे संज्ञान में लेते हुए कलेक्टर कोरबा के आदेश पर नगर निगम के अतिक्रमण दल के द्वारा आज हटाने की कार्यवाही की गई।
ठेला लगाने वाले व्यक्ति द्वारा आर्थिक स्थिति होने का हवाला देकर नगर निगम के अधिकारियों से पूर्ण रूप से ठेला हटाने के लिए तीन दिन की मोहलत मांगी गई जिससे अधिकारियों ने मान लिया, परंतु नगर निगम अतिक्रमण दस्ते के द्वारा उचित कार्यवाही न होने पर ही पूरे शहर में जगह-जगह अतिक्रमण की बाढ़ आ गई है, कुछ दिनों में स्वच्छता सर्वेक्षण 2025 भी शुरू हो जाएगा जिसके लिए नगर निगम द्वारा युद्ध स्तर पर कार्य किया जा रहे हैं लेकिन शहर की सुंदरता में बाधक बने इन अतिक्रमणकारियों का उचित निपटारण न करने से स्वच्छता सर्वेक्षण में उचित रैंकिंग संभव नहीं दिखती है।