अवैध ईंट भट्ठे पर कार्यवाही करते हुए ईंट को किया गया जब्त

कोरबा 05 दिसंबर। एसडीएम पाली श्रीमती सीमा पात्रे द्वारा गठित टीम के द्वारा ईंट निर्माण पर कार्यवाही करते हुए दिनांक 04/12/2024 से 06/12/2024 को ग्राम हरदीबाजार एवं रेकी में गैर-शासकीय भूमि में किए जा रहे अवैध ईंट निर्माण ( लाल ईंट) पंजा भट्ठा पर कार्यवाही करते हुए अवैध ईंट निर्माण के 19 प्रकरण में 2,37,000 ( दो लाख सैंतीस हजार) ईंट जप्त कर प्रकरण तैयार किया गया है ।

Spread the word