कृत्रिम अंग शिविर में अब तक 70 ने लोगों ने कराया पंजीयन
कोरबा 05 दिसम्बर। कटघोरा में कृत्रिम अंग और प्रत्यारोपण शिविर का 3 दिवसीय आयोजन आज से शुरू हो गया है। सात दिसंबर तक शिविर चलेगा। इसमें अलग-अलग प्रकार से जरूरत महसूस करने वाले लोगों को कृत्रिम अंग दिए जाएंगे। सहायक सामाग्री का वितरण भी किया जाना है।
मारवाड़ी युवामंच और नवचेतना शाखा कटघोरा ने हरद्वारीलाल व प्रभावती देवी गर्ग की स्मृति में यह शिविर आयोजित किया है। भगवान महावीर विकलांग सहायता समिति के सहयोग से हो रहे इस आयोजन में अब तक 70 की संख्या में लोगों ने अपना पंजीकरण लाभान्वित होने के लिए कराया है। सहायक मंत्री पियुष अग्रवाल ने बताया कि संबंधितों की जांच और नापजोक की गई है। अगले दो दिन तक उन्हें सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में शिविर में सहायता उपलब्ध करायी जाएगी। विभिन्न समाज के लोग इस शिविर में अपना सहयोग दे रहे हैं।