केन्द्रीय राज्य मंत्री ने दी सांसद ज्योत्सना महंत को नसीहत, गरीबों की भलाई पर दें ध्यान अम्मा…!

कोरबा 30 नवम्बर। केन्द्रीय राज्यमंत्री वी सोमन्ना ने शनिवार को आकांक्षी जिले की समीक्षा बैठक में कोरबा सांसद श्रीमती ज्योत्सना महंत को दलीय राजनीति से ऊपर उठकर गरीबों के विकास के लिए काम करने की नसीहत दी।

दरअसल सांसद श्रीमती ज्योत्सना महंत बैठक में विपक्षी जनप्रतिनिधि को अनसुना किये जाने की बात कहते हुए कुछ कुछ बातें कहने लगी। इस पर केन्द्रीय राज्यमंत्री वी सोमन्ना ने सांसद ज्योत्सना को दो टूक शब्दों में कहा-” अब चुनाव खत्म हो चुके हैं। दलीय राजनीति से ऊपर उठकर गरीबों की भलाई के बारे में सोचें, अम्मा! गरीबों का विकास कैसे किया जाए, इस पर बात करें अम्मा।

केन्द्रीय राज्यमंत्री के नसीहत के बाद सांसद ज्योत्सना महन्त ने खामोशी अख्तियार कर लिया।

Spread the word