पुरानी दीवार के सहारे नया काम, लोगों ने जताई आपत्ति
कोरबा 25 नवम्बर। लोक निर्माण विभाग के द्वारा कोरबा के सीतामढ़ी क्षेत्र में विश्राम गृह के पास पुरानी दीवार को नया रूप देने की कोशिश की जा रही है आसपास के लोगों ने कामकाज के तौर तरीको पर आपत्ति जताई है। उन्होंने आशंका व्यक्त है कि जिस अंदाज में काम चल रहा है उसे कभी भी हादसा हो सकता है और ऐसे में जिम्मेदारी किसकी होगी।
कोरबा के सीतामढ़ी क्षेत्र में लोक निर्माण विभाग का विश्रामगृह पिछले कई दशक से चल रहा है। जनप्रतिनिधियों और अधिकारियों को इसकी सेवाएं प्रवास के दौरान प्राप्त होती हैं। बीते वर्षों में विश्राम गृह को अच्छा कलेवर देने का प्रयास किया गया है। अब सुरक्षा की दिशा में काम जारी है यहां पर मौजूद बाउंड्री वाल को ऊंचा किया जा रहा है। काफी ऊंचाई वाली बाउंड्री वॉल के सुधार कार्य के मामले में आसपास के लोगों ने इस बात को लेकर आपत्ति दर्ज कराई है कि कामकाज में गुणवत्ता नहीं है और ऐसे में कई प्रकार से मुश्किल हो सकती है। कभी भी हादसे हो सकते हैं। क्षेत्र के पार्षद ने बताया कि हम लोग बाउंड्री बाल निर्माण का नहीं बल्कि कामकाज की शैली को लेकर विरोध कर रहे हैं। बिना बीम के इस काम को कराया जाना भविष्य में हादसे की आशंका को मजबूत करता है।। पार्षद को ऐसा लगता है कि घटिया क्वालिटी के निर्माण में ठेकेदार के साथ अधिकारियों की मिली भगत है।
सूत्रों के मुताबिक लोगों ने जब इस मामले को लेकर विरोध शुरू किया तो ठेकेदार ने अपने प्रभाव का इस्तेमाल करते हुए यहां पुलिस बुला ली और लोगों को डराने धमकाने की कोशिश की। लोगों का यह भी कहना है कि जिस प्रकार से यहां पर काम चल रहा है वैसे में बाउंड्री वॉल कभी भी धराशाई हो सकते हैं और इसके बड़े नुकसान हो सकते हैं।