कोयला कामगारों ने खोला मोर्चा, दीपका में किया प्रदर्शन

कोरबा 25 सितंबर। निजीकरण व पेंशन सहित कई कोयला कामगारों के द्वारा जगह जगह र्प्रदर्शन किया गया। दीपका मेेें एचएमएस, केएसएस व एसकेएमएस के कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन किया। इस दौरान गिरजा साहू ,तरूण राहा, बीएल टंडन सहित अनेको कार्यकर्ता मौजूद थे।

कुसमुंडा में भी एसकेएमएस व केएसएस के कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन किया प्रदर्शन में कोयला कामगार सॉजी जॉन, समार सिंह, विरेन्द्र टंडन के नेतृत्व मेें शामिल हुए इसी तरह मानिकपुर में संयुक्त मोर्चा के नेतृत्व में प्रदर्शन किया। इस प्रदर्शन में उज्जव बनर्जी, राजू श्रीवास्तव, जय मुखर्जी, प्रमोद बनर्जी, उत्तम खुंटे सहित अनेक कार्यकर्ताओं ने भाग लिया। संयुक्त मोर्चा के द्वारा सभी ईकाईयों में अलग अलग प्रदर्शन किए गए । कोयला काम गारों को आंदोलन के लिए तैयार किया गया।

सभी ईकाईयों में अअलग अलग तैयारी की गई थी। निजीकरण के खिलाफ कोयाला कामगारों ने व्यापक आक्रोश है। इस संबंध में एसकेएसएमएस के धर्मा राव ने जानकारी देते हुए बताया कि इसके पहले भी संयुक्त मोर्चा के द्वारा आंदोलन किया जा चुका है। जिसमें कोयला कामगारों ने बढ़चढ़ भाग लिया था। आने वाले दिनों मेें भी इस तरह आंदोलन होते रहेगें कोयला कामगारों में आंदोलनों को लेकर और सक्रियता लाने की जरूरत है। कोयला कामगारों ने कई ईकाईयों में काली पट्टी लगाकर विरोध जगाया।

Spread the word