मोडिफाइड साइलेंसर और प्रेशर हॉर्न का उपयोग मामले में 14 हजार की पेनाल्टी
कोरबा 25 सितंबर। स्थानी पुलिस ने मोडिफाइड साइलेंसर और प्रेशर हॉर्न का उपयोग करने के मामले में कड़ाई शुरू कर दी है 11 ऐसे प्रकरण दो पहिया चालकों के खिलाफ तैयार किए गए हैं ।उनसे 14300 की पेनल्टी वसूल की गई। संबंधित के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता की धारा 106 के अंतर्गत प्रकरण रजिस्टर्ड किया गया। पुलिस ने बताया कि इस प्रकार के कुल 70 मामले अब तक बनाए गए हैं।
पुलिस ने बताया कि कोरबा शहरी क्षेत्र में ध्वनि प्रदूषण के साथ-साथ कई प्रकार की चुनौतियों पर अंकुश लगाने के लिए लगातार कार्रवाई की जा रही है। ट्रैफिक पुलिस की टीम को इस काम के लिए डिप्लॉय किया गया है। अलग-अलग क्षेत्र में उनकी जिम्मेदारी है सुनिश्चित की जा रही है। इस दौरान देखा गया कि कई स्पोर्ट्स बाइक में कई प्रकार के मनमाने बदलाव किए गए थे। साइलेंसर को मॉडिफाई करने के साथ पटाखे की आवाज निकाली जा रही थी । इससे रास्ते पर चलने वाले लोग परेशान थे। पुलिस ने इस पर संज्ञान लिया। 11 बाइक पर कार्रवाई की गई मोटर व्हीकल एक्ट के प्रावधान के तहत संबंधित चालकों से 14300 की पेनल्टी वसूल की गई है । पुलिस ने बताया कि नवरात्र पर्व और दीपावली तक इस अभियान को जोर-जोर से चलाया जाएगा ताकि किसी भी क्षेत्र में आवागमन से जुड़ी हुई चुनौतियों को कम किया जा सके।