पंचायत चुनाव की तैयारी, सीईओ ने ली बैठक
कोरबा 17 सितंबर। लगातार इस प्रकार की बातें सामने आती रही है कि इस बार छत्तीसगढ़ में निकाय और पंचायत चुनाव एक साथ संपन्न होंगे लेकिन अंतिम रूप से निर्णय नहीं हो सका है। फिर भी चुनाव तो कराए जाने हैं इसके लिए प्रशासन प्राथमिक तैयारी में लगा हुआ है कोरबा में विकासखंड कोरबा के सभागार में सीईओ ने इस विषय को लेकर सचिवों की बैठक ली।
स्थानीय निर्वाचन को सरकार के द्वारा त्रिस्तरी पंचायत चुनाव के लिए आवश्यक तैयारी करने को निर्देशित किया गया है। इस श्रृंखला में अलग-अलग स्तर पर तैयारी की जा रही है। मतदाता सूची को अपडेट करने के साथ दूसरे स्तर पर भी कार्य किया जा रहे हैं ताकि समय पर इस प्रकार की प्रक्रियाओं को पूरा किया जा सके। मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत ने इसी निर्देश के परिपालन में मंगलवार को विकासखंड से संबंधित पंचायत सचिवों की बैठक ली। उनकी भूमिका बूथ लेवल अधिकारी के रूप में भी है और वह अपने क्षेत्र के लिए प्रमुख रूप से काम करते हैं। इसलिए निकाय चुनाव में उनकी उपयोगिता सुनिश्चित होना है। प्रारंभिक मतदाता सूची को अपडेट करने के अलावा सभी प्रकार के संशोधन करने की प्रक्रियाएं जल्द शुरू होना है। जिले के सभी विकासखंड स्तर पर इस तरह की कोशिश की जा रही है।