गणेश उत्सव, सवा लाख का पड़ा एक लड्डू
कोरबा 16 सितंबर। क्या बूंदी के एक लड्डू की कीमत सवा लाख रुपये हो सकती है? सुनने में यह आश्चर्यजनक लगता है लेकिन है सच। औद्योगिक नगर कोरबा में रहने वाले एक व्यक्ति ने गणेश उत्सव के अवसर पर पूरे 1 लाख 30 हजार 131 रुपए अदा करने के साथ इस लड्डू को प्राप्त किया है।
बताया गया कि शहरी क्षेत्र के अंतर्गत शिवाजी नगर में गणेश उत्सव का आयोजन किया गया था तेलुगु समाज की ओर से यह आयोजन था। परंपरा के अंतर्गत यहां पर तैयार किए गए एक विशेष लड्डू के लिए बोली लगाई जाती है और फिर अधिकतम कीमत आने पर उसे नीलाम कर दिया जाता है। इस बार नीलामी समाज के ही एक व्यक्ति के पक्ष में रही। नियम के अंतर्गत लड्डू उसके खाते में हो गया। गणेश विसर्जन के अवसर पर आयोजकों ने गाजे बाजे के साथ उसके घर पहुंच कर इस लड्डू को पहुंचाया। इस दौरान आसपास का नजारा बेहद गजब का रहा।
’