हाथियों की चिंघाड़ से गूंज रहा कोरबी का जंगल

कोरबा 11 सितंबर। जिले के कटघोरा वनमंडल अंतर्गत केंदई परिक्षेत्र का कोरबी जंगल इन दिनों हाथियों की चिंघाड़ से गूंज रहा है। यहां 48 की संख्या में हाथी पहुंच गए हैं जो दिन भर जंगलों में रहने के बाद रात को चिंघाड़ते हुए निकलते हैं जिससे क्षेत्र का वातावरण दहशतमय हो जाता है। ग्रामीण हाथियों के डर से अपने-अपने घरों में दुबकने को मजबूर हो जाते हैं। हाथियों का दल ग्रामीणों के खेतों में पहुंचकर वहां लगे धान की फसल को बुरी तरह रौंदकर मटियामेट कर दे रहे हैं।

ग्रामीणों ने वन विभाग से गुहार लगाई है कि वे हाथियों की समस्या से उन्हें सुरक्षा के साथ ही निजात दिलाए। बताया जाता है कि एतमानगर क्षेत्र में विचरणरत हाथियों का दल भी अब कोरबी में पहुंचकर पहले से मौजूद दल में शामिल हो गया है जिससे खतरा और भी बढ़ गया है। इधर कोरबा वनमंडल के कुदमुरा क्षेत्र में मंगलवार को पहुंचा खतरनाक लोनर अब यहां मौजूद दो हाथियों के साथ मिल गया है और कुदमुरा वन परिक्षेत्र के जंगल के कक्ष क्रमांक 1139 में विचरण कर रहा है। हाथियों ने बीती रात उत्पात मचाते हुए कुदमुरा में चार किसानों की धान की फसल भी रौंद दी है। सूचना मिलने पर वन विभााग का अमला मौके पर पहुंचकर नुकसानी का आंकलन करने के साथ हाथियों की निगरानी में जुट गया है।

Spread the word