शिक्षक दिवस पर आई.सी.ए.आई बिलासपुर ने हर्षोल्लास से किया कार्यक्रम का आयोजन

बिलासपुर. शिक्षक दिवस के पावन अवसर पर सिकासा बिलासपुर ने 5 सितंबर 2024 को हर्ष और उत्साह के साथ एक विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया। इस अवसर पर छात्रों और सीए सदस्यों ने बड़े जोश से भाग लिया। कार्यक्रम का आयोजन आईसीएआई भवन, व्यापार विहार, बिलासपुर में किया गया, जहां सीए उदित सोनी (सिकासा चेयरमैन), संजय शर्मा, सीए अभास अग्रवाल, सीए हरप्रीत कौर होरा, और सीए विशेष अग्रवाल मौजूद रहे।

कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण अभिव्यक्ति प्रतियोगिता रहा, जिसमें छात्रों ने शिक्षक और विद्यार्थी के संबंधों पर विचार प्रस्तुत किए। छात्रों ने अपने भाषणों में शिक्षकों के प्रति सम्मान और प्रेरणा के साथ-साथ छात्रों की जिम्मेदारियों को उजागर किया। इन विषयों पर छात्रों ने अपनी बातों को भावनात्मक और विचारशील ढंग से प्रस्तुत किया। इसके साथ ही, कार्यक्रम में एक विशेष वेबिनार का आयोजन भी किया गया, जिसमें आईसीएआई के अध्यक्ष ने छात्रों और सीए सदस्यों को संबोधित किया। उनके प्रेरक शब्दों ने छात्रों को शिक्षा और भविष्य के प्रति उत्साहित किया। कार्यक्रम के अंत में सिकासा बिलासपुर के अध्यक्ष सीए उदित सोनी ने सभी उपस्थित सदस्यों और छात्रों को धन्यवाद देते हुए कहा, “शिक्षक हमारे जीवन के प्रकाश स्तंभ हैं, जो हर मोड़ पर हमें सही दिशा दिखाते हैं। आज का दिन उनके सम्मान और योगदान को नमन करने का है।” इस सफल आयोजन ने न केवल शिक्षक-छात्र संबंधों को मजबूत किया, बल्कि छात्रों को अपने गुरुओं के प्रति आभार व्यक्त करने का एक सुंदर मंच भी प्रदान किया।

Spread the word