जिला गौरेला पेंड्रा मरवाही में हुआ भाजपा सदस्यता अभियान का शुभारंभ
संगठन का महापर्व है सदस्यता अभियान : उद्योग मंत्री लखन लाल देवांगन
मंत्री ने जीपीएम जिले के कार्यकर्ताओं को मोबाइल के माध्यम से दिलाई सदस्यता
गौरेला. कार्यकर्ता ही किसी संगठन की रीढ़ की हड्डी होते है और कार्यकर्ताओं को जोड़ कर उनका पार्टी में सदस्यता करना एक पर्व की तरह होता है, भाजपा संगठन का महापर्व है सदस्यता अभियान, इसे सभी कार्यकर्ताओं को पूरे मनोभाव से करना है और जितना लक्ष्य हमे मिला है उससे अधिक लोगों हमे पार्टी की सदस्यता दिलाना है, उक्त बातें भाजपा गौरेला पेंड्रा मरवाही के सदस्यता अभियान कार्यक्रम के शुभारंभ कार्यक्रम में जिला भाजपा कार्यालय में प्रदेश के उद्योग मंत्री और कार्यक्रम के मुख्यातिथि लखन लाल देवांगन ने व्यक्त किए।
भाजपा जिला जीपीएम के सदयता अभियान के शुभारंभ कार्यक्रम जिला भाजपा कार्यालय के सभागार में आयोजित किया गया, कार्यक्रम का प्रारंभ भारत माता, दीनदयाल उपाध्याय और श्यामा प्रसाद मुखर्जी के तैल चित्र पर दीप प्रज्ज्वलित कर एवम राष्ट्रगीत का गायन कर किया गया।
कार्यक्रम में मुख्यरूप से उपस्थित छत्तीसगढ़ शासन के उद्योग मंत्री श्री लखन लाल देवांगन ने कहा की आज भाजपा विश्व की सबसे बड़ी और विश्वसनीय राजनैतिक पार्टी है, हमारे नेता नरेंद्र मोदी विश्व नेता के रूप में कार्य कर रहे है, वही छत्तीसगढ़ में विष्णु देव साय की सरकार भी जनता के विश्वास पर खरा उतर रही है अब हमे लोगों तक जाकर अपने दल और विचार धारा से सबको जोड़ना है और हम सभी को जिले का सदस्यता का जो लक्ष्य है उससे अधिक लोगों को पार्टी की सदस्यता दिलाना है।
कार्यक्रम को जिला अध्यक्ष कन्हैया सिंह राठौर, वरिष्ठ नेता महेंद्र सोनी,महामंत्री लाल जी यादव एवम उपाध्यक्ष कुबेर सर्राटी ने भी अपने विचार प्रकट करते हुए सदस्यता अभियान के संबध जानकारी दी। कार्यक्रम का संचालन महामंत्री राकेश चतुर्वेदी ने एवम आभार मुकेश दुबे ने किया।
इस अवसर पर कल्लू सिंह राजपूत, मुकेश दुबे, बृजलाल राठौर, राजा उपेंद्र बहादुर सिंह, दिलीप यादव, शिव प्रताप राय, नीरज जैन, कुलदीप सिंह, प्रवीण राय, मथुरा सोनी, द्वारिका सोनी, रामजी श्रीवास, रमेश तिवारी, शंकर चक्रधारी, लुषण राठौर, छोटे लाल सोनी, राजकुमार रोहणी, संदीप जायसवाल, किशन सिंह, विभा नहरेल, मीरा पाव, मनोरमा गुप्ता, रानू नामदेव, लक्ष्मी पैंद्रो, आयुष मिश्रा, अजय तिवारी, विष्णु चौरसिया, आशीष पांडे, शरद गुप्ता, राम बहादुर सिंह, आश्विन चतुर्वेदी, बेचन मिश्रा, सचिन जैन, दया चंद पोर्ते, ज्ञानेंद्र उपाध्याय, संतोष तिवारी, शिव शर्मा, आशीष गुप्ता, संतोष अग्रवाल, चंदमोहन अग्रवाल, छेदी केशरवानी, रियाज कुरैशी, पवन पैकरा, ओमकार ओट्टी, उपेंद्र शर्मा, भावेश केशरवानी, भोलू नहरेल, निर्माण जायसवाल, आशुतोष मिश्र, मनीष जायसवाल, संतोष साहू, सुचन्द्र तिवारी, लखन साहू, प्रदीप राजपूत, रितेश बंटी साहू, सरिता राठौर, गुना बाई राठौर, उमा चक्रधारी, उमा कत्यानी, आदित्य गुप्ता, पंकज श्रीवास्तव सहित बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित रहे।