मां सर्वमंगला में ज्योति कलश प्रज्ज्वलित होंगे

मां सर्वमंगला देवी मंदिर में ज्योति कलश प्रज्ज्वलित होंगे लेकिन नहीं कर सकेंगे प्रत्यक्ष दर्शन

कोरबा 10 अक्टूबर। हसदेव तट पर स्थित मां सर्वमंगला देवी के दर्शन इस नवरात्रि में नहीं होंगे। लेकिन मंदिर प्रबंधन द्वारा आनलाइन व व्हाट्सएप के माध्यम से रसीद कटवाकर भक्त अपनी मनोकामना ज्योति कलश प्रज्वलित करा सकते है।
मंदिर प्रबंधन द्वारा ऐसी व्यवस्था की जाएगी जो कि व्हाट्स एप्प के माध्यम से भक्त अपना मनोकामना कलश का दर्शन कर सकते हैं।

माँ सर्वमंगला देवी मंदिर के प्रबंधक व व्यस्थपक राजपुरोहित पंडित नमन पांडेय ने जानकारी देते हुए बताया कि इस वैश्विक महामारी कोरोना के कारण इस नवरात्रि में मां सर्वमंगला देवी की प्रत्यक्ष रूप से दर्शन नहीं हो पाएंगे। उन्होंने बताया कि भक्त चाहे तो व्हाट्स एप्प नम्बर- 70008 65691 और 96858 78029 पर अपना मनोकाना ज्योति कलश के लिए रसीद कटवा सकते है और इस नम्बर के माध्यम से उनके प्रज्वलित ज्योति कलश के दर्शन किए जाएंगे। 

Spread the word