जटगा पुलिस ने घर मे सेंधमारी करने वाली माँ और अपचारी बालक को किया गिरफ्तार
कोरबा 01 अगस्त। पुलिस अधीक्षक कोरबा श्री सिद्धार्थ तिवारी, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कटघोरा श्रीमती नेहा वर्मा के निर्देशन एवं अनुविभागीय पुलिस अधीकारी श्री पंकज ठाकुर तथा थाना प्रभारी धर्म नारायण तिवारी के मार्गदर्शन मे पुलिस सहायता केन्द्र जटगा प्रभारी धानंजय सिंह नेटी द्वारा प्रार्थी राजेन्द्र यादव निवासी हाथीदर जटगा की रिपोर्ट पर अपराध क्रमांक 303/2024 धारा 331(4),305(2) बी0एन0एस0 कायम कर अज्ञात चोर व चोरी गयी मशरूका नगदी व सोने चांदी के जेवरात की तलाश की जा रही थी।
इस दौरान मुखबीर से सूचना मिली की गांव की राम बाई बहुत सारा पैसा रखकर गांव मे घुम रही है तथा लोगों को दारू मुर्गा खिला रही है। सूचना पर हमराह स्टाफ आरक्षक 691,698, महिला आरक्षक 544 को साथ लेकर संदेही आरोपीया को तलाश किया गया जो हाथीदर जटगा में मिली। पुछताछ करने पर दिनांक 28.07.2024 को रात्रि 01:30 बजे लगभग घटना स्थल राजेन्द्र यादव के घर पर अपने पुत्र बबलू उर्फ शिव नारायण और अपचारी पुत्र के साथ मिलकर दिवाल को सब्बल से तोडकर नगदी रकम 70,000 रू व सोने चांदी के जेवरात की चोरी करना स्वीकार की।
आरोपिगण से पूछताछ दौरान कुल 24,002 रुपए, 1 नग चाँदी का लाकेट, घटना में प्रयुक्त सब्बल और टॉर्च जप्त किया गया। आरोपीया श्रीमती राम बाई पति स्व0 आशन सिंह उर्रे उम्र 54 वर्ष एवं अपचारी बालक दोनो निवासी कटोरीपारा जटगा के खिलाफ अपराध सबुत पाये जाने से दिनांक 01.08.2024 को विधिवत गिरफ्तार किया गया।
प्रकरण मे एक आरोपी बबलू उर्फ शिव नारायण फरार है जिसकी तलाश जारी है।