रथ यात्रा के दौरान सोने की चैन चुराने वाली महिला गिरफ्तार

कोरबा 08 जुलाई. कल दिनांक 7 जुलाई 2024 को दादर खुर्द में जगन्नाथ मंदिर से निकली रथ यात्रा उत्सव के दौरान महिला की सोने की चैन चुराने वाली आरोपिया को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया है।

प्राप्त जानकारी अनुसार शिकायतकर्ता सुनीता यादव अपनी मां रत्ना बाई के साथ दादर खुर्द में आयोजित जगन्नाथ रथ यात्रा में शामिल होने आई थी। पूजा करते समय उसकी मां के पहने हुए सोने की चेन को झपट मारकर एक महिला भाग रही थी जिसे उपस्थित व्यक्तियों द्वारा पकड़ लिया गया। पूछताछ करने पर उक्त महिला ने अपना नाम बाराती गिरी पति सुरेंद्र गिरी उम्र 30 साल निवासी रामनगर थाना कुसमी जिला बलरामपुर बताया। रिपोर्ट पर पुलिस सहायता केंद्र मानिकपुर में धारा 304(2) बीएनएस का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। विवेचना के दौरान संकलित साक्ष्य और महिला आरोपी बराती के मेमोरेंडम के आधार पर झपट्टा मारकर चुराई गई सोने की चैन गवाहों के समक्ष जप्त किया गया। आरोपिया को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया ।

Spread the word