मुस्लिम महिला का हिन्दू व्यक्ति से शादी करना बना मुसीबत.. परिजनों और मोहल्ले वालों ने की मारपीट, निर्वस्त्र कर घुमाया
दोनों को मिली जान से मारने की धमकी, पुलिस से माँगी सुरक्षा
रायबरेली. यूपी के रायबरेली में एक मुस्लिम महिला ने हिन्दू पुरुष से शादी की तो उसके परिजनों ने उसके साथ मारपीट की और उसको जान से मारने की धमकी दी। रायबरेली में एक मुस्लिम महिला का हिन्दू व्यक्ति से शादी करना उसके लिए मुश्किलें खड़ी कर रहा है। महिला के साथ उसके परिजन और मोहल्ले वाले मारपीट और गालीगलौज करते हैं। महिला और उसके पति को मारने की धमकी भी दी गई है। मुस्लिम महिला ने पुलिस से इस मामले में शिकायत की है।
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, रायबरेली के खीरों थाना क्षेत्र की रहने वाली एक मुस्लिम महिला सरवरी बेगम ने हाल ही में एक हिन्दू पुरुष नितिन अवस्थी से शादी की है। दोनों इससे पहले प्रेम संबंध में थे। सरवरी बेगम और नितिन अवस्थी ने कोर्ट में शादी की है।
शादी के बाद से उनकी मुश्किलें बढ़ गई
सरवरी बेगम जब नितिन से शादी करने के बाद अपने घर गईं तो उनके साथ मारपीट की गई। सरवरी बेगम के परिजनों ने मोहल्ले वालों के साथ मिलकर उन पर हमला कर दिया। उनको घर में रहने से मना किया गया। सरवरी बेगम ने आरोप लगाया कि उनके मोहल्ले वालों ने उनके कपड़े तक छीन लिए और गाँव में घुमाया, यह सब लोगों के हुजूम के आगे हुआ। सरवरी ने बताया कि उनको और उनके पति को जान से मारने की लगातार धमकियाँ मिल रही हैं। उनको इलाका छोड़ने की धमकी भी दी जा रही है।
सरवरी बेगम के पति ने बताया कि उन्होंने कोर्ट में मई, 2024 में सरवरी बेगम से शादी की थी। उनका यह कदम सरवरी के परिजनों को रास नहीं आया और वह उन्हें मारने पीटने लगे। जब नितिन अपनी पत्नी को बचाने पहुँचे तो उनके साथ भी मारपीट भी की। सरवरी बेगम के परिजन उनको हिन्दू से विवाह करने के लिए लगातार ताने देते हैं। इसी को लेकर सरवरी बेगम और उनके पति नितिन अवस्थी ने रायबरेली के एसपी से इस मामले में शिकायत की है। उन्होंने पुलिस से सुरक्षा की माँग की है।