अहिराज सर्प के कारण सांसत में रही घरवालों की जान.. स्नेक कैचर ने किया रेस्क्यू
कोरबा। कोरबा-पश्चिम क्षेत्र अंतर्गत बांकीमोगरा के ग्राम कटईनार में तपट दास नामक व्यक्ति के घर मध्य रात्रि पूरा परिवार उस समय दहशत में आ गया जब आंगन में एक जहरीले सांप को दूसरे सांप को लपेट कर खाते हुए देखा। फिर क्या था घरवालों के डर से हाथ-पैर फूल गए। घरवालो ने मदद के लिए पड़ोसियों को उठाया पर किसी भी व्यक्ति की सांप को भगाने और उसके पास जाने की हिम्मत नहीं हुई। अंततः इसकी जानकारी वाइल्डलाइफ रेस्क्यु टीम प्रमुख जितेंद्र सारथी को दी गयी। जिस पर श्री सारथी ने सांप से दूरी बना नजर रखने कहा।
जितेंद्र सारथी कोरबा से बांकीमोगरा क्षेत्र पहुंचे। तब तक एक सांप दूसरे सांप को खा चुका था। यह अहिराज सर्प था, जो बहुत ज़हरीला होता हैं परंतु बहुत शांत स्वभाव का होने के कारण खतरा कम होता है। जिसके बाद उसको रेस्क्यू कर डिब्बे में बंद किया तब जाकर घरवालों की जान में जान आई फिर सभी ने देर रात पहुंचे रेस्क्यु टीम का धन्यवाद ज्ञापित किया।