तीन सूत्रीय मांगों को लेकर स्वास्थ्य कर्मी हड़ताल पर
कोरबा 21 जून। छत्तीसगढ़ प्रदेश स्वास्थ्य कर्मचारी संघ के बैनर तले जिले के सभी स्वास्थ्य कर्मचारी एवं अधिकारी अपनी तीन सूत्रीय मांगों को लेकर आज 21 जून शुक्रवार से अनिश्चितकालीन आंदोलन कर रहे हैं। इसकी सूचना कुछ माह पूर्वक अधिकारियों को दे दी गई थी। मांगें पूरी नहीं होने से नाराज जिले के जिला अस्पताल, सभी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, हैल्थ वैलनेस सेंटर, उप स्वास्थ्य केंद्र सहित जिले के नियमित कर्मचारियों व सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारियों एकत्र होकर तानसेन चौक में आंदोलन पर डटे हुए हैं।
आंदोलन पर बैठे स्वास्थ्य कर्मचारियों ने बताया कि तीन सूत्रीय मांग है, 8 माह से लंबित कार्य आधारित वेतन का शीघ्र भुगतान, गृह जिले में स्थानांतरण की अनुमति तथा मुख्यालय निवास का दायरा 08 कि.मी. के अंतर्गत हो एवं पवन कुमार वर्मा, जिला संयोजक कांकेर की सेवा समाप्ति के आदेश को तत्काल प्रभाव से निरस्त की जाए। धरना में उमाशंकर धरमा जिला संयोजक सीएमओ, सुष्मिता परीदा कोषाध्यक्ष, तात्या यादव, महेंद्र उईके, आरती जांगड़े सहित कर्मी शामिल हैं।