ED की बड़ी कार्यवाही.. पूर्व MLC मोहम्मद इकबाल की 4440 करोड़ की संपत्ति कुर्क
सहारनपुर. यूपी के सहारनपुर के खनन माफिया और पूर्व बसपा एमएलसी मोहम्मद इकबाल के खिलाफ प्रवर्तन निदेशालय ने बड़ी कार्रवाई की है. मोहम्मद इकबाल की बनाई हुई अवैध यूनिवर्सिटी और 4440 करोड़ से ज्यादा की संपत्तियों को जब्त कर लिया है. प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) के मुताबिक ये सभी संपत्तियां अब्दुल वहीद एजुकेशनल एंड चैरिटेबल ट्रस्ट के नाम पर हैं पर इन जमीनों पर सालों से मोहम्मद इकबाल और उनके परिवार के सदस्यों ने कंट्रोल किया हुआ है. इकबाल मोहम्मद ने जब्त की गई यूनिवर्सिटी का जिम्मा अपने भाई और बेटों को दिया हुआ था.
बता दें कि मोहम्मद इकबाल पिछले कई महीनों से फरार है. उसको पकड़ने के लिए देश की कई एजेंसिया लगातार लगी हुईं हैं. मोहम्मद इकबाल फरार होकर दुबई चला गया है ऐसा बताया जा रहा है, वहीं उसके भाई और बेटे जेल में हैं. मोहम्मद इकबाल और उसके पूरे परिवार के सदस्यों के खिलाफ ईडी की कार्रवाई जारी है.