मंदिर प्रांगण में बीज बैंक स्थापित कर श्रद्धालुओं को प्रसाद स्वरूप बीज प्रदान किया जाए

कोरबा 12 जून। अखिल भारतीय पूर्व सैनिक सेवा परिषद और सेना शिक्षा कोर एसोसिएशन के संयुक्त तत्वाधान में श्रीराम जन्मभूमि परिसर स्थित कुबेर टीला में वृक्षारोपण का उद्देश्यपरक कार्यक्रम आयोजित किया गया। श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट अयोध्या धाम के महासचिव माननीय श्रीमान चंपतराय राय, राम जन्मभूमि क्षेत्र ट्रस्ट के सदस्य डॉक्टर अनिल मिश्रा, दक्षिण भारत से पधारे हुए राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के अखिल भारतीय पदाधिकारी श्रीमान गोपाल, स्टेशन कमांडर कर्नल नेगी साहब कर्नल सी पी सिंह , सेना शिक्षा कोर वेटरन संगठन के अध्यक्ष महेंद्र सिंह राठौड़ तथा अखिल भारतीय पूर्व सैनिक सेवा परिषद अयोध्या धाम के अध्यक्ष प्रकाश पाठक तथा महासचिव रामवीर सिंह के द्वारा साफा एवं टोपी पहनकर स्वागत किया गया।

तत्पश्चात पर्यावरण को लेकर चंपत राय का संबोधन हुआ। उन्होंने अपने संबोधन में अयोध्या की जलवायु और 67 एकड़ में फैले हुए राम मंदिर के परिसर में विभिन्न प्रकार के वृक्षों की चर्चा की। यहां की जलवायु के अनुकूल होने वाले वृक्षों के बारे में बताया। उन्होंने अपने संबोधन में भारतीय सेना और पूर्व सैनिकों के संगठन को उत्तम बताते हुए अयोध्या राम मंदिर में अखिल भारतीय पूर्व सैनिक सेवा परिषद के कार्य की सराहना भी की।कोरबा की भागीदारी हुई पर्यावरण संरक्षण अभियान में देश के विभिन्न भागों से आए हुए पूर्व सैनिकों ने अपने परिवारों के साथ इस कार्यक्रम में हिस्सा लिया और रामलला के दर्शन का सौभाग्य प्राप्त किया। छत्तीसगढ़ के कोरबा जिला के पर्यावरण संरक्षण के संयोजक एवं पूर्व सैनिक सेवा संघ के संगठन मंत्री कैप्टन मुकेश कुमार अदलखा ने चंदन (सफेद एवं लाल), वरुण, सिंदूर, पुत्रजीवक, आंवला तथा पीपल के पौधों को छत्तीसगढ़ से लाकर कुबेर टीला तक पहुंचाया। श्रीमान चंपत राय के साथ श्रीराम जन्मभूमि में चंदन का पौधा रोपित किया। रामायण में वर्णित 182 पौधों की सूची माननीय चंपत राय को सौपते एक रामायण वाटिका बनाने का सुझाव दिया साथ ही पर्यावरण संतुलन हेतु मंदिर प्रांगण में एक बीज बैंक स्थापित कर श्रद्धालुओं को प्रसाद स्वरूप बीज प्रदान किया जाए, ताकि श्रद्धालुओं द्वारा प्रसाद स्वरूप ग्रहण किये गए बीज को रोपित करने से देश के एक कोने का वृक्ष दूसरे कोने में अपनी छटा बिखेरेंगे जिससे वृक्षारोपण में गति आएगी। सेना शिक्षा कोर वेटरन संगठन की दिल्ली स्थित संगठन सदस्य विद्यार्थी, श्री मीणा, जगदेव ,वेटरन नरेंद्र की महत्वपूर्ण भूमिका रही। अखिल भारतीय पूर्व सैनिक सेवा परिषद के जिला अध्यक्ष प्रकाश पाठक तथा महासचिव डीएस तोमर के आरंभिक प्रयासों से इस कार्यक्रम की रूपरेखा बनी ।

लोगों का स्वागत सत्कार यहां पर चंपत राय, डॉ अनिल मिश्रा के साथ में आपसी तालमेल स्थापित करवाने तथा इस कार्यक्रम को पूर्ण रूप से अपने हाथों में लेकर सफल बनाने में बहुत बड़ा योगदान दिया। अखिल भारतीय पूर्व सैनिक सेवा परिषद अयोध्या धाम द्वारा सदस्यों का यथोचित सत्कार किया गया।। कार्यक्रम में कैप्टन के के तिवारी, कैप्टन जगदीश प्रसाद द्विवेदी, कैप्टन ओमप्रकाश शर्मा, कैप्टन पारस पांडे , कैप्टन कृष्ण कुमार त्रिपाठी, सूबेदार मेजर बालंद भूषण मिश्रा, सूबेदार ओमप्रकाश, सूबेदार देवेंद्र , सूबेदार शैलेंद्र, सूबेदार ओमप्रकाश, सूबेदार कालीचरण, हवलदार रामजी दुबे, वारंट अफसर, सुनील मणि पांडेय, वारंट अफसर विन्देश्वरी प्रसाद पांडे सहित भूतपूर्व सैनिक उपस्थित रहे।

Spread the word