कोल इंडिया के 147 कोयला अधिकारी बनेंगे महाप्रबंधक

ई-7 से ई-8 ग्रेड में अधिकारियों का होगा प्रमोशन

कोरबा 12 जून। लोकसभा चुनाव को लेकर लागू आचार संहिता खत्म होते ही कोल कंपनियों ने अपने अधिकारियों कर्मचारियों के लिए तोहफे का पिटारा खोल दिया है। तीन-चार माह पहले प्रोन्नति के लिए आयोजित साक्षात्कार के तहत 147 कोयला अधिकारियों के प्रमोशन की अनुशंसा कर दी गई है। सभी 147 अधिकारी जीएम बनेंगे। डीपीसी के बाद कोल इंडिया को प्रोन्नति की अनुशंसा कर दी गई है।

ई-7 से ई-8 ग्रेड में अधिकारियों का प्रमोशन होगा। बीसीसीएल के नौ अधिकारी सूची में शामिल हैं। सबसे ज्यादा एसईसीएल से 31, डब्ल्यूसीएल से 25, सीएमपीडीआइएल से 17, सीसीएल से 16, ईसीएल से 14, एमसीएल से 12, एनसीएल से 12, सीआईएल से 11 एवं बीसीसीएल से नौ अफसर जीएम बनेंगे।

Spread the word