छत्तीसगढ़ के 30 खिलाड़ियो का नेशनल यूथ एथलेटिक्स चैंपियनशिप 2024 के लिए चयन

छत्तीसगढ़ राज्य स्तरीय यूथ एथलेटिक्स चयन (trials) प्रक्रिया का आयोजन स्वामी विवेकानंद एथलेटिक्स स्टेडियम कोटा, रायपुर मे दिनाक 28.04.2024 और 26.05.2024 को कराया गया I जिसमे 100 मी., 200 मी॰, 400 मी॰, 1000 मी॰, बाधा दौड़ , ऊंची कूद, लंबी कूद, शॉटपुट, भालाफेक, तवा फेक, 5000 मी RW आदि इवैंट (बालक/बालिका) हुआ । जिसमे छत्तीसगढ़ के लगभग सभी जिलो से 200 से अधिक खिलाडियों (बालक/बालिका) ने भाग किया । इस प्रतियोगिता मे AFI के मापदंडो के आधार पर छत्तीसगढ़ एथलेटिक्स संघ कि चयन समिति द्वारा 30 खिलाड़ियों का चयन हुआ है, ये सभी चयनित खिलाड़ी 19 वी नेशनल यूथ एथलेटिक्स चैंपियनशिप 2024 जो बिलासपुर (छत्तीसगढ़) मे 15 से 17 जून तक आयोजित होगा मे भाग लेंगे ।

चयनित खिलाड़ियो मे अमित कुमार जिला बालोद से 5000 m रेस वॉक, रवि साव जिला दुर्ग से 5000 मी रेस वॉक, श्याम जी दुबे जिला बिलासपुर से 5000 मी रेस वॉक, निखिल कुमार साहू जिला बिलासपुर से 100 मी एवं 200 मी मे, पारस तारक जिला गाजियाबाद से 100 मी॰ मे, राहुल यादव जिला सुकमा से 100 मी॰ मे, आदित्य वर्मा जिला बिलासपुर से 1000 मी, हर्ष निषाद जिला बिलासपुर 1000 मी मे, हनेश कुमार साहू जिला धमतरी से 1000 मी मे, नोमेश चंद्राकर जिला महासमुंद से 400 मी मे, विजय यादव जिला सरगुजा से जैवलिन थ्रो मे, रवनीत शाही जिला रायपुर से जैवलिन थ्रो मे, भोलु विश्वकर्मा जिला बिलासपुर से जैवलिन थ्रो मे, राज साहू जिला रायपुर से 110 mH मे, अनिरुद्ध विश्वास जिला दुर्ग से डिस्कस थ्रो मे, शौर्य सोनी जिला दुर्ग से 200 मी॰ मे, बी॰ गणेश जिला जशपुर से 400 मीटर 200 मी॰ मे, सिद्धार्थ जिला रायपुर से शॉटपुट मे, मनस्वी भगत जिला दुर्ग से लॉन्गजंप मे, चाँद भारद्वाज बिलासपुर जिला से लॉन्ग जंप मे, संधिनी साहू जिला बलौदा बाजार से शॉटपुट मे, वेदिका यादव जिला बालोद से 3000 मी रेसवॉक, तान्या केवर्त जिला बिलासपुर से 400 मी॰ मे, सात्विक तिवारी का 400 मीटर में , मिताली विश्वास जिला दुर्ग से डिस्कस थ्रो मे, मीमांसा बित्रा जिला दुर्ग से शॉटपुट मे, अनन्या भोई जिला बिलासपुर से हेप्टाथ्लोन मे, कविता गडरिया जिला राजनांदगांव से 1000 मी॰ मे, शीतल कुशवाहा जिला दुर्ग से 1000 मी॰ मे, हर्षा साहू जिला बिलासपुर से 1000 मी॰ मे, आदि का चयन हुआ.

वही इस छत्तीसगढ़ एथलेटिक्स टीम के कोच श्री जसविंदर सिंह भाटिया (द्रोणाचार्य अवार्डी ), श्री पी जी जय कृष्णनन, कु. बेदमती और मैनेजर श्री देवेंद्र राठौर एवं कु. आंचल भगत होंगे। यह चयन (trials) प्रक्रिया छत्तीसगढ़ एथलेटिक्स संघ के अध्यक्ष श्री जी॰ एस॰ बाम्बरा के दिशानिर्देश मे आयोजित हुआ I इस चयन (trials) प्रक्रिया के चयनकर्ता श्री रविशंकर धनगर, डॉ॰ मेजर सिंह, श्री अरुण कुमार पाल एवं श्री गुरमीत सिंह अठवाल थे । वही तकनीकी अधिकारी के रूप मे अनिरुद्ध, दिनेश कुमार तांडी, रवीद्र कुमार देशमुख, शिव कुमार, कु. भारती सोनकर, तुलसी राम साहू, दीपक पटेल, शिव कुमार, के॰ श्रीनु, आशीष जायसवाल, कु॰ सोनी, कु॰ यामिनी एवं सुमित गुप्ता आदि उपस्थित रहेंगे । यह जानकारी छत्तीसगढ़ एथलेटिक्स संघ के प्रवक्ता एवं सयुक्त सचिव हेमंत सिंह परिहार ने दी ।

Spread the word