ग्रामीण क्षेत्र में बिजली आपूर्ति ठप्पः सुधार की दिशा में रूचि नही

कोरबा 18 मई। भले ही कोरबा जिले में बिजली वितरण कंपनी ने कामकाज को सहज और सरल बनाने के लिए व्यवस्था का विक्रेंद्रीकरण किया है और तीन संभाग बना दिए हैं। इसके बावजूद जिले के ग्रामीण क्षेत्र में बिजली आपूर्ति ठप होने पर सुधार की दिशा में रूचि नहीं ली जा रही है। गर्मी के मौसम में ग्रामीण उपभोक्ताओं को लंबे समय तक बिना बिजली के गुजारना पड़ रहा है जबकि व्यवस्था ठीक करने के लिए वे जोखिम मोल लेने के लिए मजबूर हैं।

अजगरबहार, श्यांग, चिर्रा के साथ-साथ पोड़ी उपरोड़ा विकाखंड के अंतर्गत आने वाले दूरस्थ क्षेत्रों में बिजली वितरण की असामान्य व्यवस्था लोगों के लिए सिरदर्द बनी हुई है। मामला तब गंभीर हो गया जब वितरण कंपनी ने पिछली समस्याओं को हल करने के अंतर्गत कई स्थान पर सबस्टेशन बना दिए और आपूर्ति वाली लाइनों को भी विस्तारित किया। समस्याएं गर्मी के मौसम में अलग-अलग कारणों से बढ़ी है लेकिन कुल मिलाकर इसका खामियाजा उपभोक्ताओं को भुगतना पड़ रहा है। अंधड़ के असर से पेड़ों के टूटने के कारण बिजली आपूर्ति वाली व्यवस्था बाधित हो रही है। हाल में ही अजगरबहार क्षेत्र में इस तरह की घटना के बाद शिकायत पर भी सीएसईबी ने संज्ञान नहीं लिया तब लोगों ने खुद होकर आपूर्ति बहाल करने के लिए जोखिम ली। अंधेरे में इस तरह का काम करना काफी मुश्किल भरा हो रहा है। लोगों की शिकायत है कि केवल यहां ही नहीं बल्कि दूसरे पिछड़े हुए क्षेत्रों में इस प्रकार की परेशानियां अरसे से बनी है और इस तरफ ध्यान देने को सीएसईबी तैयार नहीं है। उसके पास यही जवाब है कि श्रमशक्ति की कमी है और वह इस स्थिति में बहुत जल्द काम नहीं कर सकता।

Spread the word