मातृ दिवस पर आयुर्वेद शिविर, दिनचर्या सुधरेगी तो रहेंगे स्वस्थ

कोरबा 14 मई। मातृ दिवस के अवसर स्त्री, पुरुष एवं बच्चों के सभी सामान्य, साध्य, कष्टसाध्य एवं असाध्य रोगों हेतु 12 मई 2024 रविवार को क्रांति नगर, हनुमान मंदिर प्रांगण बिलासपुर में प्रातः 9 बजे से सायं 4 बजे तक आयोजित निशुल्क आयुर्वेद-योग चिकित्सा परामर्श शिविर आयोजित हुआ। डॉ. नागेन्द्र नारायण शर्मा, मां कामाख्या धर्मादा ट्रस्ट-भारतवर्ष की बिलासपुर शाखा प्रभारी श्रीमती पूर्णिमा गुप्ता एवं शिविरार्थियों ने आयुर्वेद प्रवर्तक भगवान धनवंतरी के तैल्य चित्र पर माल्यार्पण कर शुभारंभ किया।

शिविरार्थियों का उपचार करने के साथ साथ उनके लिए उपयोगी लाभकारी दिनचर्या , ऋतुचर्या, पथ्य, अपथ्य एवं आहार विहार के बारे में विस्तार से बताते हुए शिविरार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि इस प्रदूषित वातावरण एवम आपाधापी भरे जीवन में स्वयं को स्वस्थ रखने के लिये सभी लोगों को अपनी रोग प्रतिरोधक क्षमता को बढ़ाये रखना अति आवश्यक है। तथा इसे बढ़ाने के लिये हमें नियमित रूप से प्रतिदिन नियमानुसार योग एवं प्राणायाम का अभ्यास अवश्य करना चाहिये। साथ ही रोगियों को जीवनशैली के विषय मे विस्तार से बताते हुये कहा कि आयुर्वेदिक जीवन शैली को अपनाकर ही हम आजीवन आरोग्य रह सकते है। विभिन्न आयु वर्ग से संबंधित सभी प्रकार के सामान्य, साध्य, कष्टसाध्य एवं असाध्य रोगों से पीडि़त 75 मरीजों की जांच कर परामर्श दिया। शिविर की आयोजिका मां कामाख्या धर्मादा ट्रस्ट-भारतवर्ष की बिलासपुर शाखा प्रभारी श्रीमती पूर्णिमा गुप्ता ने कहा कि बहुत से लोग हरिद्वार जाकर अपना इलाज कराना चाहते है। पर बहुत से कारणों से एवं समयाभाव के कारण जा नही पाते ऐसे में हरिद्वार से प्रशिक्षित चिकित्सक नाड़ीवैद्य डॉ.नागेन्द्र नारायण शर्मा ने यहां आकर अंचलवासियों को अपनी सेवाएं प्रदान की। शिविर में निशुल्क चिकित्सकीय परामर्श के अलावा मरीजों की ब्लड शुगर की जांच भी निशुल्क की गई। शिविर में पतंजलि योगपीठ हरिद्वार से प्रशिक्षित आयुर्वेद चिकित्सा विशेषज्ञ वैद्य डॉ. नागेन्द्र नारायण शर्मा, बिलासपुर शाखा प्रभारी श्रीमती पूर्णिमा गुप्ता, अश्वनी गुप्ता, मयंक गुप्ता, अश्विनी बुनकर, नेत्रनंदन साहू, कमल धारिया, हर्ष नारायण शर्मा एवं ट्रस्ट के लोगों ने सहयोग दिया।

Spread the word