राष्ट्र की मजबूूती के लिए जरूरी है आपका वोटः खिलाड़ी
कोरबा 05 कोरबा। दीपका के प्रगति नगर श्रमवीर स्टेडियम में मॉर्निंग करने वाले जागरूक नागरिकों और फुटबॉल क्रिकेट खेलने वाले खिलाडियों ने चुनाव में शत प्रतिशत मतदान करने की शपथ ली। मतदान के प्रति जागरूकता लाने और शत प्रतिशत मतदान के लिए सरकार की ओर से विभिन्न तरह के प्रयोजन किए जा रहे हैं जिससे मतदान का प्रतिशत बढ़ सके। शारीरिक अभ्यास को लेकर स्थानीय लोग जागरूक है।
खेल मैदान में रोज इकऋा हो जाते हैं और वहां फ्री एक्सरसाइज करते हैं ऐसे लोगों की खुद ब खुद एक बड़ी टीम तैयार हो जाती है ऐसा ही नजारा रविवार को प्रगति नगर खेल मैदान में सुबह देखने को मिला जहां फुटबॉल क्रिकेट खेलने वाले खिलाडियों के अलावा मॉर्निंग वॉक पर पहुंचे लोगों ने लोकसभा चुनाव में अनिवार्य रूप से मतदान करने की शपथ ली और कहा कि सभी लोग मतदान करने अवश्य जाएं और अपनी आसपास के लोगों को मतदान करने के लिए प्रेरित करें। मतदान की शपथ दीपका विस्तार परियोजना में पदस्थ एसईसीएल कर्मी संगीत टीचर लक्ष्मण दास वैष्णव ने सभी लोगों को दिलाई। खेल मैदान में उपस्थित सभी खिलाड़ी और सेहत के लिए जागरूक नागरिकों ने इस वोटिंग के लिए इस जन जागरूकता अभियान की पहल को बहुत अच्छा बताया और इसे आगे बढ़ाने स्वीकारोक्ति की।