लोकसभा चुनावः विभिन्न क्षेत्रों में घूमे डाककर्मियों ने मतदान के लिए किया प्रेरित

कोरबा 05 कोरबा। निर्वाचन आयोग की ओर से सभी क्षेत्रों में लोकसभा चुनाव के अंतर्गत शत-प्रतिशत मतदान के लिए कोशिश की जा रही है। कोरबा में डाक विभाग ने लोगों को जागरूक करने के लिए पदयात्रा की और वाहन रैली निकाली।

मुख्य डाक पाल विजय दुबे ने बताया कि पिछले एक महीने से इस प्रकार के कार्यक्रम विभाग की ओर से कोरबा क्षेत्र में किये जा रहे है। इस कड़ी में डाक घर से कोरबा शहर तक वाहन रैली निकाली गई। यह कार्यक्रम सुबह किया गया। जबकि शाम को पदयात्रा कर मतदाताओं को लोकसभा चुनाव में अनिवार्य रूप से वोट डालने और देश के लिए सशक्त प्रतिनिधि को चुनने के लिए प्रेरित किया गया। इस दौरान जीएन सिंह, अजय सिदार, दीजन, मातादीन, दिलेराम, कपिल नाथ, दीपक, निर्वेद वैष्णव, दिलेराम, जोगेश, कमल, महेश्वर, साकिर, रूपेश, हेमंत, श्याम साहू, पंकज, शंख रात्रे, प्रफुल मिंज, सरस्वती कंवर, आरती कवर, प्रियंका, संगीता, शकुंतला, रामरतन, बलराम सिंह, अमित, कृष्णा, खिल्लु, करण, लेखराज, कुलदीप, चंद्रशेखर उपस्थित थे।

Spread the word