लोकसभा निर्वाचन 2024 – मतदाता जागरूकता कार्यक्रम: अपने मताधिकार का उपयोग कर मतदान अवश्य करें, लोकतंत्र को मजबूत बनाएं

स्वच्छता दीदियॉं डोर-टू-डोर पहुंचकर मतदान हेतु लोगों को कर रही जागरूक, ई-रिक्शा व अन्य वाहनों के माध्यम से मतदाताओं को दिया जा रहा अनिवार्य मतदान का संदेश

कोरबा 18 अपै्रल। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री अजीत वसंत के मार्गदर्शन एवं जिला पंचायत सी.ई.ओ. श्री संबित मिश्रा व निगम आयुक्त सुश्री प्रतिष्ठा ममगाई के दिशा निर्देशन में संचालित मतदाता जागरूकता कार्यक्रम के तहत नगर पालिक निगम कोरबा की स्वच्छता दीदियॉं डोर-टू-डोर पहुंचकर मतदाताओं से अपने मताधिकार का उपयोग कर अनिवार्य रूप से मतदान करने तथा लोकतंत्र को मजबूत बनाने का आग्रह कर रही हैं, वहीं निगम द्वारा ई-रिक्शा व अन्य वाहनों के माध्यम से अनिवार्य रूप से मतदान करने का संदेश मतदाताओं तक पहुंचाया जा रहा है।

यहॉं उल्लेखनीय है कि कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री अजीत वसंत के मार्गदर्शन में लोकसभा निर्वाचन 2024 की अन्य तैयारियों के साथ-साथ मतदाता जागरूकता कार्यक्रम (स्वीप) का आयोजन वृहद स्तर पर किया जा रहा है। जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री संबित मिश्रा एवं निगम आयुक्त सुश्री प्रतिष्ठा ममगाई के दिशा निर्देशन में नगर पालिक निगम कोरबा क्षेत्र में स्वीप कार्यक्रम निरंतर रूप से आयोजित हो रहे हैं तथा विभिन्न माध्यमों से लोगों को अपने मताधिकार का उपयोग करने हेतु जागरूक किया जा रहा है। इन्ही कार्यक्रमों की कड़ी में नगर पालिक निगम कोरबा की स्वच्छता दीदियॉं डोर-टू-डोर पहुंचकर मतदाताओं से अपने मताधिकार का उपयोग कर अनिवार्य रूप से मतदान करने तथा लोकतंत्र को मजबूत बनाने का आग्रह कर रही हैं, वहीं निगम द्वारा ई-रिक्शा व अन्य वाहनों के माध्यम से अनिवार्य रूप से मतदान करने का संदेश मतदाताओं तक पहुंचाया जा रहा है।

मतदान हेतु जागरूक करने 58 दलों का गठन – कलेक्टर श्री अजीत वसंत के मार्गदर्शन में आयुक्त सुश्री प्रतिष्ठा ममगाई ने लोकसभा निर्वाचन 2024 के तहत नगर पालिक निगम कोरबा क्षेत्रांतर्गत मतदाता जागरूकता कार्यक्रम के अंतर्गत विधानसभा क्षेत्र क्र. 21 कोरबा के ऐसे मतदान केन्द्रों में जहॉं 70 प्रतिशत से कम मतदान हुए थे, वहॉं शतप्रतिशत मतदान हेतु मतदाताओं को जागरूक करने दलों का गठन किया है, दल के सदस्य घर-घर जाकर मतदाताओं को मतदान करने का महत्व समझाकर उन्हें अनिवार्य रूप से अपने मताधिकार का उपयोग कर मतदान करने हेतु जागरूक कर रहे हैं।

Spread the word