दुर्घटनाग्रस्त मार्गों को चिन्हित कर हादसा रोकने हो रही कोशिश
कोरबा 13 अपै्रल। जिले में दुर्घटनाग्रस्त मार्गों को चिन्हित कर एक ओर जहां समिति बनाने का निर्णय लिया गया है वहीं दूसरी ओर आज दोपहर को पोड़ी उपरोड़ा बीएमओ की उपस्थिति में लोगों को जागरूक कर उन्हें प्रशिक्षण भी प्रदान किया जाएगा ताकि समय रहते लोगों का इलाज किया जा सके।
इस संबंध में जानकारी देते हुए बांगो थाने के प्रभारी लक्ष्मण प्रसाद खूंटे ने बताया कि बीएमओ पोड़ी उपरोड़ा इस अवसर पर वहां उपस्थित रहकर आम लोगों को आवश्यक जानकारी देते हुए दुर्घटना में प्रभावित लोगों को प्रारंभिक उपचार संबंधी प्रशिक्षण भी देंगे। इसके अलावा आज दोपहर को दुर्घटना प्रभावित मार्गों के किनारे पडने वाले गांवों के सरपंचों, कोटवारों के अलावा मितानीनों को भी उनकी जानकारी लेने के साथ ही उनसे फोन नंबर की भी बकायदा जानकारी रखेंगे ताकि कहीं किसी तरह की बड़ी घटना या हादसा होने पर तत्काल लोगों को सुविधा मुहैया कराई जा सके। बांगो थाना प्रभारी श्री खूंटे ने यह भी जानकारी दी है कि आज से कटघोरा से मोरगा तक आने वाले ज्यादा दुर्घटना प्रभावित मार्गों का भी ब्यौरा एकत्रित किया जा रहा है। जिससे कि इस मार्ग पर लोगों को दुर्घटनाओं से बचाव में मदद दी जा सके।