मोबाइल वापस लेने के चक्कर में स्कूल वैन खंभे से भिड़ी, कई बच्चे हुए घायल

कोरबा 13 अपै्रल। सावधानी हटी, दुर्घटना घटी। रास्तों पर इस प्रकार के साइन बोर्ड आपने जरूर देखें होंगे, जिन्हें वाहन चालकों को सतर्क करने के लिए लगाया जाता है। इसके अलावा भी कुछ और कारणों से घटनाएं हो जाती है। बच्चों के हाथ में पड़े अपने मोबाइल को चालक द्वारा मांगने के चक्कर में सेंट थॉमस स्कूल के लिए कुछ पालकों के द्वारा अनुबंधित एक स्कूल वैन बिजली खंभे से जा भिड़ी। घटना में कुछ बच्चे घायल हुए हैं। गेवरा के एनसीएच में उन्हें भर्ती कराया गया है।

अधिकारिक जानकारी के अनुसार दुर्घटनाग्रस्त स्कूल वैन कोरबा जिले के तिवरता गांव के कारोबारी अग्रवाल की बताई गई है। लंबे समय से इसके जरिए आसपास के कई विद्यार्थियों को प्रगति नगर स्थित मिशनरी स्कूल लाने-ले-जाने का काम किया जा रहा था। बताया गया कि इन दिनों सरकार के आदेश पर दोनों पालियों में स्कूल सुबह 7.30 से 11.30 तक चल रहे हैं। पूर्ण अवकाश के बाद सेंट थॉमस के छात्रों को लेकर स्कूल वैन अपने मार्ग पर जा रही थी। सामने की तरफ बैठे बच्चों ने वैन चालक का मोबाइल जबरिया ले लिया और उसमें व्यस्त हो गए। सुरक्षा कारणों से चालक ने बच्चों से मोबाइल वापस करने को कहा। इसी दौरान असावधानी होने पर स्टेयरिंग से नियंत्रण कमजोर हुआ और अगले क्षण सामने लगे बिजली खंभे से वैन जा टकराई। घटना में स्कूल वैन का कुछ हिस्सा क्षतिग्रस्त हुआ है जबकि चालक सहित कई बच्चों को अलग-अलग हिस्सों में चोटें आई है। घटना के बाद यहां चीख-पुकार की स्थिति मच गई। आसपास के लोगों की मदद से पीडितों को फौरन एनसीएच गेवरा भिजवाया गया। पुलिस को इस बारे में जानकारी दी गई है। उक्तानुसार आगे कार्रवाई करने की बात की गई है।

Spread the word