रेल असुविधा को हटाकर कोरबा में यात्रियों को दी जाएगी राहत
कोरबा 10 अपै्रल। भारत सरकार के रेल मंत्रालय की यात्री सुविधा समिति की सदस्य विभाश्वनी अवस्थी ने कोरबा का दौरा करने के साथ कई चीजों को जाना। उन्होंने नागरिकों को हो रही परेशानी को समझने के साथ उच्चाधिकारियों से चर्चा की। कहा गया कि अविलंब सभी तरह की अवुविधा हटाने के साथ जनता को राहत देने का काम किया जाए।
रेल संघर्ष समिति कोरबा के जनप्रतिनिधि रामकिशन अग्रवाल, मनोज अग्रवाल,अंकित सावलानी समेत गई लोगों की मुलाकात श्रीमती विभाश्वनी अवस्थी से हुई जिस पर यात्री गाडियों को लेकर के काफी गंभीरता से चर्चा हुई अवस्थी जी ने दक्षिण पूर्ण मध्य रेलवे के महाप्रबंधक विजय कुमार साहू को फोन लगाकर तत्काल यात्री सुविधाओं को बहाल करने एवं रेल में आ रही असुविधाओं को तत्काल प्रभाव से हटाने के लिए जीएम को कहा है साथ ही 10 दिन के भीतर बिलासपुर में अस्वथी जी के नेतृत्व में जीएम एवं डीआरएम से रेल संघर्ष समिति के पदाधिकारी के साथ बैठक की जाएगी कई यात्री गाडियों के प्रस्ताव लंबित अरसा गुजरने के बाद भी कोरबा-राउरकेला, कोरबा-दिल्ली और कोरबा-बीकानेर के लिए एक्सप्रेस गाड़ी चलाने से संबंधित प्रस्ताव लंबित है। इन पर पत्राचार हुआ और कार्रवाई की बात की गई लेकिन नतीजे नहीं आए। रींवा और इंदौर एक्सप्रेस को कोरबा से चलाने की मांग पर भी केवल आश्वासन प्राप्त हुए हैं लेकिन नतीजे जस के तस हैं। इस बारे में रेलवे के उच्चाधिकारियों को कई चीजें बताई जा चुकी हैं जिसमें कहा गया है कि बिलासपुर में अनावश्यक खड़े रहने वाली गाडियों को कोरबा से चलाने में कोई समस्या नहीं है इससे रेलवे को अधिक राजस्व प्राप्त होगा।