अंतरप्रांतीय तीन संदिग्ध युवक घूमते पकड़ाए

कोरबा 20 मार्च। शहर में देर रात को अनावश्य फेरी लगाने के नाम पर विचरण कर रहे अंतरप्रांतीय तीन संदिग्ध युवकों को पकडकर सिटी कोतवाली पुलिस ने उनके विरूद्ध प्रतिबंधात्मक कार्रवाई करते हुए रिमांड पर कोरबा न्यायालय भेज दिया।

जानकारी के अनुसार आरकेपुरम कुंजराम रोड हरियाणा प्रांत निवासी नितीन कुमार उम्र 26 पिता लोकेश कुमार सिंह तथा मुजफ्फरनगर उत्तरप्रदेश निवासी महक सिंह उम्र 23 पिता लक्ष्मण सिंह तथा पारस कुमार सिंह उम्र 25 पिता धीर सिंह निवासी मुजफ्फरनगर उत्तरप्रदेश देर रात्रि क्रमशरू अलग-अलग फेरी व्यवसाय के आड़ में संदिग्ध रूप से देर रात को भ्रमण कर रहे थे। इधर एसपी सिद्धार्थ तिवारी के निर्देशन में संदिग्ध अंतरप्रांतीय लोगों के रिकार्ड एवं उनके अन्य वैधानिक दस्तावेज सत्यापन कराए जाने का अभियान शुरू किया गया है। इसी क्रम में गत रात्रि नए कोतवाल एम.बी.पटेल के नेतृत्व में संदिग्ध लोगों का सत्यापन अभियान चल रहा था।

बताया जाता है कि इसी दौरान पुलिस को मुखबिर से जानकारी मिली कि पुराना बस स्टैंड के पास नितीन कुमार, रानी गेट के पास महक सिंह तथा मेनरोड सीतामणी मार्ग में पारस कुमार सिंह संदिग्ध रूप से अनावश्यक काफी देर रात को फेरी लगाने के आड़ में किन्ही अपराधिक गतिविधियों को अंजाम देने के लिए विचरण कर रहे हैं। सूचना मिलने पर सिटी कोतवाल श्री पटेल के मार्गदर्शन में एएसआई अजय सिंह ठाकुर, आरक्षक चंद्रकांत गुप्ता एवं दौलत कंवर ने हमराह स्टाफ के साथ तीनों को दबोचकर उनके विरूद्ध धारा 109 के तहत प्रतिबंधात्मक कार्रवाई कर उन्हें रिमांड पर कोरबा न्यायालय भेज दिया।

Spread the word