दीवार खोद कर चोरी का प्रयास, संचालक के नींद खुलने से भागे

कोरबा 18 मार्च। नगर क्षेत्र में चोरी की घटनाएं लगातार बढ़ते जा रही है। इससे आमजन अपने आपको असुरक्षित महसूस कर रहे है। शनिवार की रात को मुख्य सड़क में स्थित मां सर्वमंगला ज्वेलर्स की दुकान पर चोरों ने दीवार खोदकर चोरी का प्रयास किया, पर दुकान संचालक की नींद खुल जाने की वजह से चोर फरार हो गए।

संचालक ने बताया कि रात में दीवार में खोदने तथा ईंट गिरने की आवाज सुनाई दी। तब दुकान में सोए संचालक की नींद खुल गई और उन्होंने बाहर निकल कर देखा, तो तीन अज्ञात लोग दुकान के पीछे दीवार खोदने का प्रयास कर रहे थे। उसकी आहट सुन कर अज्ञात चोर भाग निकले, इससे बडी़ चोरी होने की घटना बच गई। नगर क्षेत्र में आए दिन छोटे मोटे चोरी की घटनाएं होते रहती है। अधिकतर लोग पुलिस मामले से बचने के लिए चोरी की रिपोर्ट नहीं करते। नगर में पेट्रोलिंग के लिए डायल 112 को तैनात किया गया है परंतु रात में पेट्रोलिंग नहीं किए जाने से चोरी की घटनाएं हो रही है। लोगों का कहना है क्षेत्र में कबाडी सक्रिय होने से चोरी की घटनाएं बढ गई है। इससे लोगों में दहशत बढ़ गई है । वंदना पावर प्लांट बंद होने के बाद उसमें लगे कीमती सामान को चोरी कर कबाडी के पास बिक्री करते मामले सामने आ चुका है। प्लांट मे चोरी लायक सामाग्री नहीं होने से चोर घरों में चोरी करने लगे है। परंतु पुलिस प्रशासन मामले को लेकर गंभीरता नहीं लिए जाने से आए दिन चोरी की घटनाएं घट रही है। कबाडी को नगर क्षेत्र से भगाने को लेकर पूरे नगरवासी लामबंद होकर पुलिस और जिला प्रशासन को कई बार ज्ञापन सौंपने के बाद भी कबाडी के खिलाफ ऊपर उचित कार्रवाई नहीं किए जाने से लोगों को शासन प्रशासन के प्रति विश्वास उठ गई है।

Spread the word