बदमाश एवं लोक शांति भंग करने वाले के विरूद्ध होगी कार्रवाई
कोरबा 17 मार्च। लोकसभा के आम चुनाव के मद्देनजर आचार संहिता का जोरदार आगाज होते ही बदमाश एवं लोक शांति भंग करने वाले के विरूद्ध सख्त कार्रवाई किये जाने का अभियान शुरू हो गया है।
जिसके तहत रोजाना पेट्रोलिंग पार्टियां राजपत्रित पुलिस अधिकारियों की देख-रेख में थाना एवं चौकी प्रभारी पल-पल की गतिविधियों पर नजर रखेंगे। इस दौरान जिन-जिन लोगों के द्वारा शांति व्यवस्था के लिए खतरा पैदा किया जायेगा। उनका जिला बदर भी जिला दण्डाधिकारी के माध्यम से किया जायेगा। एसपी सिद्धार्थ तिवारी ने आचार संहिता लागू किये जाने के साथ ही अपने मातहतो को पूरी तरह से कर्त्वय बोध के साथ लोकसभा चुनाव को शांति प्रिय एवं निष्पक्ष ढंग से कराये जाने के लिए निर्देशित किया है। साथ ही राजपत्रित अधिकारियों को अनुभाग के थाना एवं पुलिस चौकी प्रभारी, बीट प्रभारियों के माध्यम से मोहल्ला, वार्ड, कस्बा एवं उपनगरीय क्षेत्रों में निवासरत आम लोगों की गतिविधियों का जायजा लेने को कहा है। पुलिस विभाग के बीट प्रभारी अपने-अपने क्षेत्रों के चुनाव व्यवस्था प्रभावित करने वालों के रिकार्डों का अवलोकन करेंगे। जरूरत पडने पर ऐसे तत्वों के विरूद्ध त्वरित कार्रवाई भी की जायेगी।