एंबुलेंस में प्रसूता ने बच्चे को दिया जन्म
कोरबा 16 मार्च। जिले के उरगा थानांतर्गत वन्य ग्राम पटियापाली के आश्रित ग्राम मौहार में एक गर्भवती महिला को प्रसव के लिए पीएचसी या जिला अस्पताल जहां भी समय से हो जाए उसके लिए प्रसव कराने को लेकर परिजन निकल रहे थे। 112 डायल के पुलिस कर्मी जैसे ही उसे लेकर रवाना हुए कि पटियापाली मौहार के बीच रास्ते में ही स्वस्थ शिशु ने (पुत्र रत्न की) किलकारी गूंजने लगी। यह माजरा देख परिजनों के साथ वहां तैनात पुलिस कर्मी भी खुशियों में जश्न मनाने लगे।
जानकारी के अनुसार ग्राम मौहार के पटियापाली थाना उरगा निवासी राहुल विश्वकर्मा उम्र 22 के घर में प्रथम शिशु का जन्म होने वाला था। राहुल विश्वकर्मा की गर्भवती पत्नी संतोषी विश्वकर्मा उम्र 21 के स्वस्थ जच्चा-बच्चा कराए जाने के लिए परिजनों ने अपने ओर से किसी भी तरह की कमी नहीं रखी थी। अचानक नियमतरू टाइमिंग के एक दिन पहले ही उक्त प्रसव पीडिता को बेदना होने लगी। जिसकी जानकारी राहुल विश्वकर्मा एवं उसकी पत्नी द्वारा मितानीन से भी संपर्क कर दिए जाने का प्रयास किया गया। लेकिन मितानीन से बात नहीं होने पर तत्काल इसकी जानकारी उरगा थाने के 112 डायल वाहन में पदस्थ आरक्षक उमेश भैसना तथा वाहन चालक इंद्रपाल को दी गई।एंबुलेंस में संतोषी विश्वकर्मा को लेकर उसके परिजन जैसे ही रवाना हुए कि पटियापाली एवं मौहार के मध्य शिशु का जन्म ले लिया। जिसके बाद पुलिस कर्मियों एवं परिजनों ने काफी खुशियां मनाई और शिशु को उसके परिवार के सदस्यों के साथ उनके जरूरत के तहत सकुशल घर पहुंचा दिया।