बकरा चोरी कर सस्ते दाम में बेचते थे मटन, दो आरोपी गिरफ्तार

कोरबा 11 मार्च। ग्रामीण क्षेत्र से पुलिस को लगातार शिकायतें मिल रही थी कि उनके पालतू मवेशियों की चोरी अज्ञात चोर कर रहे हैं। चौतमा पुलिस से मानसिंह मरावी निवासी राहा ने लिखित शिकायत की थी। उसके घर से रात में दो बकरा को चोरी कर लिया गया है। पुलिस ने रिपोर्ट पर धारा 457, 380 कायम कर विवेचना में लिया।

इस दौरान पुलिस को पता चला कि गांव के आसपास भी इस तरह की चोरी की घटनाएं हो चुकी है। साथ ही जानकारी मिली कि कुछ समय से गांव में बाइक में अनजान लोग घूमते हैं और गांव की रेकी कर रहे हैं। इस पर पुलिस को समझ में आ गया की हो ना हो आसपास के लोग ही चोरी की घटना को अंजाम दे रहे हैं। इसी बीच मुखबिर से सूचना मिली कि रजकम्मा के कुछ व्यक्ति बाजारों एवं चौक में बकरे का मटन काट कर सस्ते दाम पर बेच रहे हैं। इस पर पुलिस द्वारा उन व्यक्तियों को पकड़ा गया एवं उनके कब्जे से एक बकरा को बरामद किया गया।

पूछताछ में उन्होंने अपना नाम अजय बंजारे 27 वर्ष निवासी ग्राम चूहराडांड रजकम्मा तथा सतीश निषाद 20 वर्ष निवासी ग्राम लारीपारा रजकम्मा बताया। उन्होंने पुलिस को बताया कि कुछ समय से बकरा की चोरी कर रहे हैं और बाजार एवं चौक में मटन को काटकर बेच रहे हैं। प्रार्थी के घर के एक बकरे को भी काटकर बेच दिया है। आरोपितो को विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेज दिया। प्रकरण के अन्य फरार आरोपियों की भी पतासाजी की जा रही है। पुलिस का कहना है कि जल्द ही उन आरोपितों को भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

Spread the word