तेज रफ्तार पिकअप की चपेट में आने से बच्ची की मौत, चक्काजाम
समझाइश व मुआवजा के बाद खत्म हुआ आंदोलन
कोरबा 09 मार्च। ग्राम बिंझरा के पास सिलेंडर से भरे पिकअप वाहन ने सड़क पार कर रही छह वर्ष की मासूम बच्ची को रौंद दिया। घटना में बच्ची की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। नाराज ग्रामीणों ने मृतक बच्ची के मुआवजे की मांग को लेकर चक्काजाम कर दिया। इससे पेंड्रा की ओर जाने वाले यात्री बसों व वाहनों की लंबी कतार लग गई। सूचना पर कटघोरा पुलिस व डायल 112 मौके पर पहुंच कर स्थिति को संभाला।
बताया जा रहा है कि शुक्रवार को दोपहर 3.30 बजे कटघोरा के इंडेन गैस सेवा केंद्र की पिकअप वाहन तेज रफ्तार में जटगा की ओर जा रही थी। ग्राम बिंझरा के पास एक ट्रक खड़ा हुआ था, उसी दौरान एक छह वर्षीय बच्ची मोनिका मिर्रे पिता अशोक मिर्रे सड़क पार कर रही थी। वाहन की गति तेज होने की वजह से पिकअप चालक नियंत्रित नहीं कर सका और बच्ची को अपने चपेट में ले लिया। घटना में बच्ची की मौके पर ही मौत हो गई। घटना के बाद पिकअप चालक वाहन लेकर मौके से फरार हो गया। जानकारी मिलते ही घटनास्थल पर ग्रामीणों की भीड़ लग गई और नाराज ग्रामीणों ने मुआवजे की मांग को लेकर मुख्य मार्ग में मृतक बच्ची के शव को रखकर चक्काजाम कर दिया। इससे मार्ग में दोनों तरफ वाहनों की कतार लग गई। घटना की सूचना मिलने पर कटघोरा एसडीओपी पंकज सिंह ठाकुर, कटघोरा थाना प्रभारी धर्मनारायण तिवारी अपने दल बल के साथ घटना स्थल पर पहुंचे। नाराज ग्रामीणों की मुआवजे की मांग पर पोडी-उपरोडा तहसीलदार को जानकारी दी गई, साथ ही मौके पर पुलिस ने नाराज ग्रामीणों को शांत कराया। स्थल पर पहुंचे तहसीलदार ने मृतक बच्ची के परिवार को सहायता राशि उपलब्ध कराई गई। साथ ही भाग गए पिकअप वाहन चालक को पकड़ कर वाहन जब्त कर जटगा पुलिस ने जब्त किया।
कटघोरा पुलिस ने पंचनामा कर शव को पोस्टमार्टम करा अंतिम संस्कार के लिए स्वजनों को शव सौंप दिया। साथ ही ग्रामीणों को आश्वस्त किया कि दुर्घटनाकारित पिकअप वाहन चालक व वाहन मालिक पर कार्रवाई की जाएगी। इस पर ग्रामीणों ने चक्काजाम समाप्त किया। एक बार फिर तेज रफ्तार ने मासूम की जान ले ली। 14 दिन में यह 13 वीं दुर्घटना है, जिसमें बच्ची की जान चली गई। पुलिस की समझाइश के बाद भी तेज रफ्तार कम होने का नाम नहीं ले रही है।