एक्टिवा से गांजा की तस्करी, दो आरोपी गिरफ्तार
कोरबा 08 मार्च। बालको नगर पुलिस ने गांजा की तस्करी के मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। इस प्रकरण में एक होंडा एक्टिवा को जब्त किया गया है। अवांछनीय गतिविधियों की रोकथाम के लिए जिले में पुलिस अभियान चला रही है।
बालको नगर पुलिस निरीक्षक अभिनव कांत सिंह ने बताया कि अवैध रूप से गांजा बेचे जाने को लेकर सूचना प्राप्त हुई थी। इस सिलसिले में अगली कार्रवाई की गई और चेक पोस्ट इलाके मैं दबिश दी गई। बुधराम चौहान व बिलाल निवासी भाद्रपद उड़ीसा को गिरफ्तार किया गया। उनके पास से एक किलो 300 ग्राम गांजा मिला है जिसे होंडा एक्टिवा के जरिए ठिकाने लगाने की कोशिश की जा रही थी। पूछताछ में आरोपियों ने पुलिस को बताया कि वह काफी समय से इस काम में लगे हुए थे और आसपास के ग्राहकों को इसकी सप्लाई किया करते थे। पुलिस ने अपराध क्रमांक 34 धारा 20 बी नारकोटिक्स एक्ट के अंतर्गत दर्ज किया है। पुलिस ने कहा कि सभी प्रकार के अवैध कारनामों को रोकने के लिए कोशिश की जा रही है । किसी भी प्रकरण में नरमी बरतने का सवाल नहीं है।