10 लीटर शराब सहित युवक गिरफतार
कोरबा 29 फरवरी। अवैध रूप से मादक पदार्थों की तस्करी एवं उसके कारोबार में लिप्त तत्वों पर अंकुश लगाने के लिए सिटी कोतवाली पुलिस ने कल अपरान्ह घेराबंदी कर सीतामणी चौक में युवक को पकडकर कार्रवाई की है। आरोपी को आज रिमांड पर कोरबा न्यायालय पेश किया जा रहा है।
जानकारी के अनुसार मोतीसागरपारा निवासी गोविंदा सागर उम्र 28 पिता रतनलाल सागर आदतन कभी देशी शराब तो कभी महुए की एवं अंग्रेजी शराब भी तस्करी के माध्यम से एक इलाके से दूसरे इलाके में आपूर्ति करते रहता है। पूर्व में कई बार उसके विरूद्ध आबकारी अधिनियम की कार्रवाई भी की गई। यहां तक कि जेल भी गया। जमानत में छूटने के बाद फिर उसी धंधे में लिप्त हो जाया करता था। कल भी उसने 10 लीटर महुए की कच्ची शराब को सीतामणी चौक में तस्करी करने के लिए एकत्रित कर रखा था। बताया जाता है कि इसी बीच मुखबिर से सूचना मिलने पर सिटी कोतवाली के टीआई नितीन उपाध्याय के निर्देशन में एएसआई अजय सिंह ठाकुर एवं आरक्षक चंद्रकांत गुप्ता, नवरतन सिदार, उत्तरा बंजारे, रामधन पटेल, राजेश राठौर के साथ घेराबंदी कर धर दबोचा। आरोपी के विरूद्ध कोतवाली पुलिस ने अपराध क्रमांक 126-24 धारा 34 (2) आबकारी अधिनियम के तहत कार्रवाई कर विवेचक एएसआई अजय सिंह ने न्यायिक रिमांड में आरोपी को आज कोरबा न्यायालय भेज दिया