राहुल गांधी की यात्रा कल, सुरक्षा को लेकर वन विभाग चौकन्ना

कोरबा 11 फरवरी। अखिल भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस कमेटी के पूर्व अध्यक्ष एवं सांसद राहुल गांधी की भारत जोड़ो न्याय यात्रा के दौरान उनकी सुरक्षा को लेकर वन विभाग भी चौकन्ना है। विभाग द्वारा कटघोरा अंबिकापुर नेशनल हाईवे पर जगह-जगह वन मड़ल कटघोरा अंतर्गत आने वाले हाथी प्रभावित एतमा नगर व केंदई रेंज में साइन ग्लो बोर्ड व पोस्टर पाम्पलेट लगवाया जा रहा है। जिसमें हाथी क्रांसिग पाईट व विचरण क्षेत्र बतातेे हुए इन स्थानों पर सवाधानी बरतने व न रूकने की अपील विभाग की ओर से की जा रही है।

वन विभाग के सूत्रों ने बताया कि राहुल गांधी की यात्रा कल 12 फरवरी को नेशनल हाईवे से होकर गुजरेगी। इस दौरान क्षेत्र में मौजूद हाथियो द्वारा कोई उत्पात या नुकसान न मचा दे इसलिए विभाग भी सवधानी बरत रहा है। सड़क पर साईन ग्लो बोर्ड के अलावा पोस्टर व पाम्पलेट लगाया जा रहा है। इसके अलावा न्याय यात्रा के दौरान हाईवे पर हाथी मित्र दल के सदस्यों की ड्यूटी भी हाथी क्रासिंग पाईट पर लगाई जा रही है। जो राहुल गांधी की यात्रा के क्षेत्र से पार होने तक मौजूद रहेगें।

Spread the word