अतिक्रमण का प्रकोप, प्रशासन ने चलाया बुलडोजर
कोरबा 30 जनवरी। जिले के ग्रामीण क्षेत्रों में भी अतिक्रमण का प्रकोप छाया हुआ है। इस वजह से निजी और सरकारी जमीन खतरे में है। प्रशासन के पास ऐसी ही एक शिकायत पहुंची जिस पर संज्ञान लेने के साथ अवैध कब्जा को हटाने की कार्रवाई पोड़ी उपरोड़ा सबडिविजन में की गई।
प्रशासन ने बताया कि जहां कहीं भी इस प्रकार के मामले सामने आएंगे, निश्चित रूप से वहां पर बुल्डोजर चलेगा और संबंधितों को सख्त संदेश दिया जाएगा। जिला मुख्यालय से 42 किलोमीटर दूर पोड़ीउपरोड़ा में प्रशासन की टीम ने यह कार्रवाई की। यह क्षेत्र नेशनल हाईवे 130 बी के कारण महत्वपूर्ण हो गया है। पिछले वर्षों में पोड़ी उपरोड़ा को तहसील के बाद सब डिविजन का दर्जा दिए जाने से इसका महत्व बढ़ा है। इन सबके साथ क्षेत्र में अतिक्रमण के मामले बढने लगे हैं। सरकार के निर्देश पर जिले के सभी क्षेत्रों में बेजा कब्जा के खिलाफ लगातार कार्रवाई की जा रही है। इसी कड़ी में पोड़ी-उपरोड़ा में प्रशासन ने अवैध कब्जे पर बुलडोजर चलवाया। बुलडोजर चलने के पूर्व प्रशासन व पीडित परिवारों के बीच घंटो बहस चली बावजूद इसके बेजा कब्जा को हटा दिया गया गया। कार्रवाई के दौरान बांगो पुलिस मौके पर मुख्य रुप से मौजूद रही।