16 फरवरी को हड़ताल, श्रमिकों से जुड़े मुद्दे पर आन्दोलन को सफल बनाने बनी रणनीति

कोरबा 30 जनवरी। राष्ट्रीय स्तर पर भारतीय मजदूर संघ को छोड़ कर देश के सभी मजदूर संगठनों ने केंद्र सरकार के श्रम विरोधी ,राष्ट्र विरोधी आर्थिक नितियों का खिलाफत करने के लिये 16 फरवरी को देश में औद्योगिक हड़ताल का एलान किया है। इस हड़ताल में सरकारी गैर सरकारी सभी क्षेत्र के अलावा राज्य सरकारों के अधीन आने वाले समस्त संस्थानों में कार्यरत कर्मचारी भी हड़ताल में शामिल रहेंगे।

इस कड़ी मे कोरबा औद्योगिक जिला में 16 फरवरी को प्रस्तावित हड़ताल को सफल बनाने के लिए 27 जनवरी को एटक कार्यालय कोरबा में श्रम संगठन एटक, इंटक, सीटू एवं एचएमएस से जुड़े श्रमिक नेताओं की आवश्यक बैठक राज्य एटक के कार्यवाहक अध्यक्ष दीपेश मिश्रा की अध्यक्षता मे संपन्न हुई। जिसमें राज्य एटक महासचिव हरिनाथ सिंह, सीटू के एसईसीएल प्रमुख वी.एम. मनोहर, इंटक के भागवत सिंह एवं दिगर पदाधिकारी मौजूद रहे। इस संबंध में दीपेश मिश्रा ने बताया कि कोरबा जिले मे 16 फरवरी के औद्योगिक हड़ताल को सफल बनाने के लिए रणनीति बनाई गई है जिसके तहत 8 फरवरी को बालको में एक कन्वेंशन किया जाएगा जिसमें कोरबा जिले के सभी श्रम संगठनों के कार्यकर्ताओं को आमंत्रित किया जाएगा। उसमें हड़ताल करना क्यों आवश्यक है इस पर गहन चर्चा कर रणनीति बनाई जाएगी ताकि औद्योगिक हड़ताल को कोरबा जिले मे कामयाब किया जा सके उसी प्रकार गेवरा मे 14 फरवरी को कन्वेंशन किया जाएगा उन्होंने आगे बताया कि केंद्रीय श्रम संगठनों ने दिल्ली मे संयुक्त कन्वेंशन कर औद्योगिक हड़ताल का ऐलान किया है। बैठक मे एम.एल.रजक, एस.के.सिंह, सुनिल सिंह, धर्मेंद्र सिंह, एन.के.दास, कमर बख्श, सुभाष सिंह, राजेश पांडे, उज्जवल बनर्जी, नंदकिशोर साव, रेवत मिश्रा, मनोज शर्मा, प्रमोद बनर्जी,रामफल आदि उपस्थित रहे।

Spread the word