चचिया उपार्जन केन्द्र में फिर घुसे दंतैल, मची अफरा-तफरी

कोरबा 18 जनवरी। जिले के चचिया धान उपार्जन केन्द्र में बीती रात दो दंतैल हाथियों के फिर घुसने से अफरा तफरी मच गई। दंतैल हाथियों ने यहां घुसकर तीन बोरी धान को चट कर दिया तथा अन्य बोरी धान को बिखेर दिया। हाथियों का उत्पात उपार्जन केन्द्र में लगभग एक घंटे तक चला। इस दौरान चौकीदार व अन्य कर्मचारी दुबके रहे। बाद में वन विभाग को सूचना दिए जाने पर वन कर्मी मौके पर पहुंचे और उत्पाति हाथियों को खदेड़ा तब चौकीदार व उपार्जन केन्द्र के कर्मचारियों ने राहत की सांस ली।

इससे पहले दंतैल हाथी एक ग्रामीण के आंगन में भी घुस गए थे और वहां उत्पात मचाते हुए आंगन में रखे धान को चट कर दिया था। पीडि़त ग्रामीणों द्वारा सूचना दिए जाने पर वन अमला नुकसानी का आंकलन कर रहा है। वन विभाग के सूत्रों के मुताबिक दो दंतैल हाथियों की धमक क्षेत्र में कल शाम होने के बाद हुई। रात होने पर दोनों दंतैल पहले एक ग्रामीण के आंगन में घुसे और वहां बेचने के लिए रखे गए धान को खाने के बाद उपार्जन केन्द्र पहुंच गए। वहां भी दो बोरी धान को हाथियों ने दो बोरी धान को खाने के बाद अन्य बोरियों में रखे धान को बिखेर दिया। बताया जाता है कि दो दिन पूर्व भी ये दोनों दंतैल उपार्जन केन्द्र में पहुंचे थे और उत्पात मचाते हुए लगभग 30 कट्टी धान को खा गए थे। धान खाने के बाद दंतैल हाथी कोरबा वन परिक्षेत्र के जंगल होते हुए बालको रेंज अंतर्गत फूटका पहाड़ पहुंच गए थे। फुटका पहाड़ में एक दिन बीताने के बाद कल सुबह फिर दंतैल हाथियों की वापसी हुई और पसर खेत के रास्ते चचिया वन परिसर पहुंच गए और उत्पात मचाना शुरू कर दिया।

Spread the word