देश में आज @ कमल दुबे
गुरुवार, पौष, शुक्ल पक्ष, अष्टमी तद्नुसार अठारह जनवरी सन् दो हजार चौबीस
देश मेंआज
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने केरल के कोच्चि में तीन प्रमुख बुनियादी ढांचा परियोजनाएं राष्ट्र को समर्पित कीं।
दावोस में विश्व आर्थिक मंच में भारतीय रिजर्व बैंक के गर्वनर ने कहा – वर्तमान वित्त वर्ष मेें भारत की अर्थव्यवस्था 7.3 % की दर से बढ़ने की संभावना।
कलकत्ता उच्च न्यायालय ने पश्चिम बंगाल में संदेशखाली में प्रवर्तन निदेशालय के दल पर हुए हमले की जांच के लिए विशेष जांच दल का गठन किया।
सुगम्य भारत अभियान के अंतर्गत करीब 600 रेलवे स्टेशनों को दिव्यांगजनों के लिए अनुकूल बनाया।
ईरान के हवाई हमलों के बाद पाकिस्तान ने ईरानी राजदूत को निष्कासित किया और तेहरान से अपने दूत को वापस बुलाया।
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी शुक्रवार को महाराष्ट्र, कर्नाटक और तमिलनाडु जायेंगे।
अमृत काल गौरव काल है और इस दौरान देश को महान बनाने में महिलाओं की बड़ी भूमिका रहेगी– उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़।
सरकार यह सुनिश्चित करेगी कि सहकारी क्षेत्र भारत के पांच ट्रिलियन डॉलर की अर्थव्यवस्था के लक्ष्य में बड़ा योगदान दे– गृह और सहकारिता मंत्री अमित शाह।
एनसीसी कैडेट उत्कृष्टता हासिल करने और राष्ट्र निर्माण में योगदान देने के लिए युवाओं के आदर्श हैं- रक्षा सचिव गिरिधर अरामाने।
जर्मनी में भारी बर्फबारी और बारिश के कारण सैकड़ों उड़ानें तथा रेलगाड़ियां रद्द।
कतर ने घोषणा की है कि इस्राइल और हमास के बीच एक समझौते पर सहमति हुई है।
अमरीकी सेना ने हौसी नियंत्रित यमन के हिस्से में जहाज-रोधी बैलिस्टिक मिसाइल के विरुद्ध नए हमले किए।
उत्तर कोरिया ने देश के पूर्वी तट के पास समुद्र में एक मध्यम दूरी की मिसाइल दागी।
भारत-नेपाल अंतर-सरकारी उप-समिति (आईजीएससी) में कई महत्वपूर्ण मुद्दों पर व्यापक चर्चा हुई।
भारतीय महिला हॉकी टीम रांची में एफआईएच ओलंपिक क्वालीफायर्स के सेमीफाइनल में जर्मनी से मुकाबला करेगी।
बेंगलुरु में तीसरे और अंतिम टी20 मुकाबले में भारत ने अफगानिस्तान को रोमांचक दो सुपर ओवरों में हराया।
हॉकी इंडिया ने 22 जनवरी से केपटाउन में शुरू होने वाले टूर्नामेंट के लिये भारत की टीम की घोषणा की।
देश में आज @ कमल दुबे, सम्पर्क- 094252 20729