फेंसिंग तार व पोल को तोड़ दंतैल हाथी पहुंचे फुटका पहाड़

कोरबा 16 जनवरी। जिले के कुदमुरा रेंज अंतर्गत चचिया गांव के धान उपार्जन केन्द्र में घुसकर 20 बोरी धान को चट करने वाला दो दंतैल हाथी अब कोरबा वन परिक्षेत्र के जंगलों से होते हुए बालको नगर रेंज की सीमा में प्रवेश कर गया है।

दंतैल हाथियों ने यहां पहुंचते ही बेला गांव में उत्पात मचाया और एक ग्रामीण के बाड़ी में सुरक्षा के लिए लगाए गए फेंसिंग तार व पोल को तोडने के बाद दूधी टांगर के रास्ते फूटका पहाड़ पहुंच गया। कई दिनों के अंतराल के बाद दो हाथियों के क्षेत्र में पहुंचने से ग्रामीणों में दहशत का माहौल बना हुआ है। रेंजर जयंत सरकार ने बताया कि दंतैल हाथियों की बालको रेंज की सीमा में आमद सोमवार को शाम 5.30 बजे हुई। ग्रामीणों द्वारा सूचना दिए जाने पर वन विभाग ने सतर्कता बरतते हुए पहले क्षेत्र में मुनादी करायी और ग्रामीण को सतर्क करने के बाद हाथियों की निगरानी में लग गया है। वर्तमान में दोनों दंतैल हाथी फूटका पहाड़ में मौजूद है। हाथियों ने बेला में एक ग्रामीण के फेंसिंग तार व पोल को क्षतिग्रस्त कर दिया है। जिसका आंकलन विभागीय अमले द्वारा किया जा रहा है।

ज्ञात रहे दंतैल हाथियों ने दो दिन पूर्व कुदमुरा रेंज के चचिया गांव में उत्पात मचाया था। इस दौरान दंतैल हाथी यहां स्थित धान उपार्जन केन्द्र में रात्रि में घुस गए थे और व संग्रहित 20 बोरी धान को खा गए थे। दंतैल हाथी के अचानक उपार्जन केन्द्र में पहुंचने से हडकंप मच गया था।

Spread the word