द रेडिएंट पब्लिक स्कूल में साइंस, आर्ट प्रदर्शनी एवं फन कार्निवल का आयोजन
कोरबा 24 दिसम्बर। पाली नगर पंचायत में स्थित द रेडिएंट पब्लिक स्कूल में छात्र-छात्राओं ने साइंस एवं आर्ट विषय संबंधित विभिन्न मॉडल की प्रदर्शनी लगाए। कार्यक्रम की शुरुवात दीप प्रज्वलन एवं स्वागत गीत के साथ किया गया। प्रदर्शनी में चंद्रयान 3, एयर पॉल्युशन, मेट्रो सिटी प्रोजेक्ट, एटीएम मशीन, ट्रैफिक सिग्नल, सोलर एनर्जी, स्मार्ट सिटी, रेस्पिरेशन सिस्टम, विंड मिल, वोल्केनो, हेमोडायलिसिस प्रोसेस, वर्सिप प्लेसेस, इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन, सोलर सिस्टम, सेंस ऑर्गन, डाइजेस्टिव सिस्टम, स्कूल सेफ्टी, सीजन, वाटर सायकल, ग्रीन हाउस आदि आकर्षक का केंद्र रहा।
फन कार्निवल में बच्चों ने विभिन्न स्वादिष्ट व्यंजनों का स्टाल लगाया जिसमे अभिभावकों का विशेष योगदान रहा, स्कूल प्रबंधन द्वारा अतिथियों एवं अभिभावकों के लिए विभिन्न गेम जोन रखा गया, जिसमे दर्शकगण का उत्साह देखते बन रहा था, बच्चों द्वारा विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। स्कूल प्रबंधन ने छात्रों में विषय संबंधित नयी सोच, कौशल विकास एवं जिज्ञासा विकसित करने के प्रति रुचि एवं उत्साह उत्पन्न करने के उद्देश्य से प्रदर्शनी का आयोजन किया गया। प्रबंधन द्वारा प्रतिभागी बच्चों को सर्टिफिकेट देकर प्रोत्साहित किया एवं उज्ज्वल भविष्य की कामना की। आयोजन को सफल बनाने के लिए टीचर्स नंदा, सुनीता, कविता, मंजू, प्रतिभा, अंजलि, उमा, ज्योति, राजेश्वरी, शिवांगी, श्वेता, ममता, सूरज एवं नॉन-टीचिंग स्टाफ का विशेष सहयोग रहा।