सीएमए अकादमी कार्यक्रम में मेडल प्राप्त करने वाले खिलाडियों का पुलिस अधीक्षक ने किया सम्मान

कोरबा 23 दिसम्बर। कोरबा जिले के की बॉक्सिंग खिलाडियों ने बिलासपुर में आयोजित महिला कैटिगरी की प्रतियोगिता में शानदार प्रदर्शन करने के साथ सफलता प्राप्त। सीएमए अकादमी कोरबा में आयोजित एक कार्यक्रम में पुलिस अधीक्षक ने इन सभी विजेताओं का सम्मान किया और उन्हें उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दी।

कार्यक्रम में काफी संख्या में खेल संगठन के प्रतिनिधि और खिलाड़ी उपस्थित थे। लगातार प्रयास और पत्राचार के परिणाम स्वरूप की बॉक्सिंग को खेलो इंडिया अभियान में शामिल करने के साथ खिलाडियों को प्रोत्साहित करने का रास्ता साफ हो गया है। देश के अनेक शहरों में इसके अंतर्गत कार्यक्रम किया जा रहे हैं और खिलाडियों को अपनी प्रतिभा दिखाने का अवसर दिया जा रहा है। वाको इंडिया किक बॉक्सिंग फेडरेशन की ओर से खिलाडियों को मौके देने के अंतर्गत काम जारी है। बिलासपुर के रेलवे स्टेडियम में हाल में ही एक प्रतियोगिता रखी गई जिसमें काफी संख्या में खिलाडियों ने अपनी भागीदारी की और प्रदर्शन से दर्शकों को खुश किया।

कोरबा जिले की काफी अच्छी प्रतिभागिता इस आयोजन में रही और खिलाडियों ने सफलता प्राप्त की। सीएमए अकादमी कोरबा में आयोजित एक कार्यक्रम में पुलिस अधीक्षक के जितेंद्र शुक्ला के द्वारा मेडल प्राप्त करने वाले खिलाडियों का सम्मान किया गया। अपनी बात रखते हुए खिलाडियों को बधाई दी और कहां की उन्हें अपने जीवन में हार और जीत से बहुत कुछ सीखने के बारे में सोचना होगा। खेल और खेल मैदान में जो कुछ हम सीखते हैं उसे हमारे जीवन में बहुत कुछ सुधार होता है और आगे बढ़ाने के रास्ते प्राप्त होते हैं। कहां की अगर हार और जीत को बराबर सम्मान देंगे तो भविष्य में नए अवसर प्राप्त होंगे। जबकि बेमतलब की गलतफहमी रखने से गलत नतीजे आ सकते हैं। किकबॉक्सिंग संगठन के प्रदेश के कार्यकारी अध्यक्ष तारकेश मिश्रा ने बताया कि बिलासपुर में आयोजित प्रतियोगिता में हमारे जिले के 21 खिलाड़ी शामिल हुए थे जिन्होंने 18 मेडल प्राप्त किया और जिले का गौरव बढ़ाया। कोरबा में आयोजित किए गए सम्मान समारोह में किकबॉक्सिंग संगठन के पदाधिकारी आकाश गुरु दीवान सहित अनेक पदाधिकारी और खिलाड़ी मौजूद रहे।

Spread the word