एसबीआई के जरिए ग्रामीण क्षेत्र में 26 युवाओं ने लिया प्रशिक्षण
कोरबा 21 दिसम्बर। कम्प्यूटर हार्डवेयर व नेटवर्किग में कुल 26 ग्रामीण युवक व युवतियों को प्रशिक्षण दिया गया। ये कोरबा जिले के पांचो विकासखण्डों के ग्रामीण अंचल तथा बीपीएल कार्डधारी परिवार के हैं। भारत सरकार अपनी ग्रामीण स्वरोजगार योजना से ऐसे युवाओं को लाभान्वित कर रहा है। एसबीआई के जरिए योजना पर प्रशिक्षण का काम जारी है।
प्रशिक्षण कार्यक्रम का समापन उपरान्त में प्रशिक्षणार्थियों का मुल्याकन किया गया जिसका मूल्यांकन असेस्मेन्ट टीम नेसर बैंगलोर एंव राज्य नियंत्रक आर सेटी रायपुर अरुण सोनी के मार्गदर्शन डोमेन असेसर मिथलेष कुरें एंव अजय भेडपाल के निगरानी में मूल्यांकन कार्य सम्पन्न किया गया। संस्था के डायरेक्टर गणेश उराव, फेकल्टी गीतम जांगड़े संकाय सदस्य सुरंजना विश्वाल तथा कार्यालय सहायक प्रहलाद कुमार भारिया व आयुष उपस्थित रहे। कम्प्यूटर हार्डवेयर व नेटवर्किग प्रशिक्षण को 45 दिन कोरबा के प्रशिक्षक धनबहादुर सुब्बा के द्वारा दिया गया। प्रशिक्षण अंर्तगत कम्प्यूटर हार्डवेयर व नेटवर्किग में सॉफ्टवेयर व हार्डवेयर के विभिन्न भाग का जानकारी, पीसी को असेम्बल करना, अकाउंटिंग टैली एवं माइक्रो सॉपट ऑफिस एक्सेल, पावर प्वाइंट प्रेसेन्टेशन, हिन्दी अंग्रेजी टाइपिंग तथा ऑनलाइन फार्म भरने की पूर्ण जानकारी दी गयी एवं अभ्यास करवाया गया। व्यक्तित्व विकास एवं उद्यमिता संबंधि कई प्रकार की जानकारियां दी गई । प्रशिक्षण के अंत में फिल्ड विजिट कोरवा पुराना बस स्टैण्ड के साई कम्प्यूटर सेल्स व सर्विस निहारिका स्थित ओम साई कम्प्यूटर सेल्स व सर्विस में कराया गया जहां दुकान संचालक पियुष अग्रवाल व विश्वजीत द्वारा प्रशिक्षणार्थियों को कम्प्यूटर रिपेयरिंग एंव सेल्स संबंधित जानकारी प्रदान किया गया जो प्रशिक्षणार्थियों के लिए भविष्य में बहुत ही उपयोगी साबित होगा।
आरसेटी संचालक गणेश उराव द्वारा अपने उद्बोधन में प्रशिक्षणार्थियों को प्रशिक्षण का लाभ उठा कर इसे अपने व्यवसाय को बढ़ाने में प्रयोग करने को कहा गया। इस प्रशिक्षण को अभ्यास में हमेशा रखने हेतु कहा गया। अपने परिवार के सदस्य को भी इस दिशा में जोडने को कहा। भविष्य में बैंक कि योजनाओं का लाभ उठाने के लिए भी प्रोत्साहित किया। गणेश उंराव ने प्रशिक्षणार्थियों के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुये कार्यक्रम का समापन किया।