20 वर्षों से ग्राम रतिजा का मिसल बंदोबस्त व भू- नक्शा गायब

समस्या का समाधान और राजस्व दस्तावेज दुरुस्त करने की मांग

कोरबा 18 दिसंबर। शासन द्वारा हर विभाग को आनलाइन की सुविधा से जोड़ने की बात कही जा रही है, पर 20 वर्षो से किसी ग्राम पंचायत का पूरा मिसल और नक्शा गायब होने से शासन के दावे की पोल खुल जाती है। जिले के हरदीबाजार तहसील पाली अनुभाग अंतर्गत आने वाले ग्राम पंचायत रतिजा का मिसल बंदोबस्त और भू-नक्शा पिछले 20 वर्षों से गायब है। इसकी वजह से ग्रामीणों को कई तरह की समस्याओं से जूझना पड़ रहा है। कोई भी इसकी सुध नहीं ले रहा है।

जानकारी होने पर ग्रामीणों की समस्याओं के समाधान और राजस्व दस्तावेज दुरुस्त करने की मांग करते हुए ऊर्जाधानी भू-विस्थापित किसान कल्याण समिति की ओर से अनुविभागीय राजस्व अधिकारी पाली को ज्ञापन सौंपा गया है। संगठन के पदाधिकारियों ने कहा है कि ग्राम पंचायत रतिजा, पटवारी हल्का नंबर सात तहसील हरदी बाजार जिला कोरबा का मिसल व भू- नक्शा राजस्व विभाग के पास मौजूद नही है। उन्होंने बताया है कि विगत दिनों ग्रामीणों के साथ बैठक आयोजित की गई थी, इसमे यह बात सामने आई। इससे पता चला कि वर्ष 2004 के बाद रतीजा का राजस्व दस्तावेज गायब कर दिया गया है। मिसल और नक्शा नही होने के कारण किसानों का जमीन संबंधी काम लटक गया है। नामांतरण, बटांकन, खरीद बिक्री समेत जाति प्रमाण पत्र भी नहीं बन पा रहा है। दो वर्ष पूर्व एक किसान ने अपनी चार एकड़ भूमि 14 लाख रुपये में बिक्री किया था, किंतु उसका नामांतरण इसी कारण से नहीं हो सका और मुआवजा राशि से खरीदी करने वाला भू- विस्थापित ठगा महसूस कर रहा है। ग्रामीणों ने बताया कि जब रातिजा में वाशरी का प्लांट लगाया गया था, उसी समय यह खेल रचा गया और पूरी रिकार्ड गायब कर दिया गया है, इसकी जांच होनी चाहिए।

Spread the word