एसपी के सख्त तेवर देख रात्रि 10 बजे बंद होने लगी दुकानें
कोरबा 10 दिसम्बर। विधानसभा चुनाव संपन्न होने तथा आदर्श आचार संहिता समाप्त होने के बाद एक्शन मोड में आए एसपी जितेंद्र शुक्ला के सख्त तेवर को देखते ही पेट्रोलिंग पार्टियों में निकले डंडेधारी जवानों द्वारा रात्रि 10 बजे के बाद दुकानें बंद कराने का सिलसिला युद्ध स्तर पर शुरू हो गया है। पेट्रोलिंग का चौक-चौराहों में पहुंचकर एसपी स्वयं जायजा लेने के साथ ही ड्यूटी करने वाले जवानों की हौसला आफजाई भी करने लगे हैं।
जानकारी के अनुसार ठंड का पारा बढने एवं शीत लहर शुरू होने के कारण शहर क्षेत्र में आपराधिक वारदातों की संभावना को देखते हुए एसपी ने स्वयं ही उस पर अंकुश लगाने के लिए शहर क्षेत्र के थानों के प्रभारियों को पूरी तरह से अलर्ट कर दिया है। उन्होंने यहां तक निर्देश दिया है कि होटल, ढाबा, पान ठेला से लेकर किसी भी तरह की दुकानें रात्रि 10 बजे के बाद खुली हुई नहीं दिखनी चाहिए। जिन थाना एवं चौकी क्षेत्रों में होटल, ढाबे एवं मादक पदार्थों के बिक्री वाले स्थानों पर चहल-पहल दिखेगी या उसके संबंध में कहीं से भी कोई शिकायत मिलेगी तो संबंधित क्षेत्र के प्रभारी के उपर सख्त विभागीय कार्रवाई की जाएगी
बताया जाता है कि एसपी के सख्त तेवर को देखते ही थानों एवं चौकियों के प्रभारी पूरी तरह से चौकस हो गए हैं। हालत यह है कि अपने कप्तान के आदेशानुसार पैदल पेट्रोलिंग में निकले डंडेधारी जवानों के द्वारा ठेलों, ढाबों एवं होटलों तथा लॉजों में पहुंचकर चेकिंग की जा रही है। आने-जाने वाले अजनबियों से भी पूछताछ की जा रही है। पुलिस ने 10 बजे के बाद ठेला, ढाबा खोलकर उसमें शराब, गुटखा आदि बिक्री करने वालों को भी वार्निंग देना शुरू कर दिया है कि यदि देर रात तक वे अपने दुकान खुले रखे तो उनके उपर जुर्माने से लेकर उन्हें जेल भेजने तक की भी कार्रवाई की जाएगी। जिसके परिणाम स्वरूप शहर में एक ओर जहां पुलिस की पेट्रोलिंग पार्टियां जुटी है तो दूसरी ओर दुकानों में सन्नाटा पसरे नजर आ रहा है।